बस्ती में मानवता शर्मसार: परिवार शादी को राजी लेकिन बिरादरी खिलाफ, प्रेमी युगल को कालिख पोत कर घुमाया
.png)
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के गौर थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पंचायत ने प्रेमी युगल के मुंह पर कालिख पोतने का फैसला सुना दिया. फैसले के बाद दबंगों ने कालिख पोतने के साथ चप्पलों की माला पहना कर दोनों को पूरे गांव में घुमाया. युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दिन में लगभग दो बजे गांव के बाहर गन्ने के खेत में कुछ लोगों ने युवक-युवती को कथित तौर पर संदिग्ध हालत में देखा. दोनों को पकड़कर वे गांव में ले गए और आनन-फानन पंचायत बुलाई.
युवक की मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके बेटे और गांव के ही एक व्यक्ति की बेटी के बीच संबंध है. दोनों परिवार शादी के लिए राजी भी है, लेकिन उसकी बिरादरी के लोग नाराज हैं. उन्हीं लोगों ने गांव में पंचायत कर दोनों को मारा-पीटा और मुंह पर कालिख पोतने के साथ चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. मौके पर पहुंचकर मारने-पीटने से रोकने की कोशिश की गई तो दबंगों ने उसे भी मारा-पीटा.
Read the below advertisement
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
गौर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित विनय, पवन, राजकुमार, मन्नू, चानू, खालू, जसवंत, जगदीश, परदेशी, मुन्नीलाल, हनुमान, श्यामजी, लालबहादुर समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पीड़ित और घटना को अंजाम देने वाले दोनों ही एक विरादरी के हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है.