Basti के Lekhpal मामले में नया मोड़, कैथोलिया की ग्राम प्रधान ने SDM को लिखी चिट्ठी, की ये मांग
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के दुबौलिया में लेखपाल राम प्रीत मौर्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. ग्राम पंचायत बेसौरा के कैथोलिया डूडी गांव के मामले को लेकर ग्राम प्रधान शीला देवी ने एक चिट्ठी लिख कर उन आरोपों के जांच की मांग की है जिसमें कथित तौर पर लेखपाल ने एक महिला फरियादी से आपत्तिजनक मांग की थी.
शीला देवी ने चिट्ठी में कहा कि लेखपाल परिवार के साथ रहते हैं उन पर इतना बड़ा आरोप लगा दिया. शीला देवी ने चिट्ठी में इस आशय की आशंका जताई है कि महिला उनके परिजनों पर भी आरोप लगा सकती है. एसडीएम को भेजी चिट्ठी में शीला देवी ने दावा किया है कि महिला ने जिस शख्स से शादी की है वह उसकी दूसरी पत्नी है. महिला के पति की पहली पत्नी ने आग लगाकर जान दे दी थी.बाद में शख्स ने कहीं से दूसरी महिला से शादी की.
शीला देवी ने दावा किया है कि शख्स, अपनी पत्नी के हवाले से दूसरों पर आरोप लगाकर परेशान करते हैं.
दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से भारतीय बस्ती को एक चिट्ठी मिली है जो आरोप लगाने वाली महिला ने एसडीएम को सौंपी थी. इस चिट्ठी में लेखपाल का जिक्र करते हुए यह कहा गया है कि उन्होंने फरियादियों को भगा दिया. हालांकि एसडीएम को भेजी चिट्ठी में कहीं भी उस आपत्तिजनक दावे का जिक्र नहीं है, जिसको लेकर महिला ने मीडिया ने बयान दिया था. ऐसे में महिला के दावों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.