अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट

UPSRTC

अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट
अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट

अब रोडवेज बस में ऑनलाइन सीट बुक कराने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। परिवहन निगम के अधिकारी ऑनलाइन बसों को कैंसिल नहीं कर सकेंगे। निर्धारित समय पर ही बसों का संचालन करना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब यात्रियों की जरूरत के मुताबिक बसें संचालित करेगा. जिन रूटों पर सवारियां नहीं है। इस रूट पर यात्रियों के लिए बस चलाई जाएगी।

जानें अपडेट

यूपी के लखनऊ में परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि नए रूटों का सृजन किया गया था. लगभग 1540 नए रूट बनाए गए हैं. पहले से 1400 से कुछ ज्यादा रूट थे, तो कुल मिलाकर वर्तमान में 3000 के करीब परिवहन निगम के रूट हैं, जिन पर बसों का संचालन होता है. अब ऐसी योजना बनाई जा रही है कि जिन रूटों पर बसें तो हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या कम है और लोड फैक्टर नहीं आता है, जिससे निगम को नुकसान होता है. उन बसों को ऐसे रूटों पर संचालित कराया जाए, जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा हो. 100 से ज्यादा ऐसे रूट होंगे जहां पर बस संचालन का प्रतिफल अच्छा नहीं है। निगम की तरफ से प्रदेश के सभी मार्गों का सर्वे कराया जाएगा. प्रदेश के सैकड़ों ऐसे रूट हैं, जहां पर यात्रियों की संख्या काफी कम है फिर भी बसों का संचालन किया जा रहा है. इससे लोड फैक्टर आता नहीं है और खर्च ज्यादा बढ़ जाते हैं. अब इन रूटों से बेस हटेंगे और डिमांडिंग रूटों पर बसें बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिलें में बन रहा 4 अंडरपास, इन दो जिलों के बीच में गाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार

यूपी रोडवेज में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी

प्रदेश के कई ऐसे रूट है, जहां पर बसें खाली दौड़ती रहती हैं और इससे परिवहन निगम को हर माह बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.
रूटों का सर्वे कराने की योजनाः अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और अपने खर्चे कम करने के लिए परिवहन निगम ने रूटों का सर्वे कराने की योजना बनाई है. ऐसे रूट चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां पर लोड फैक्टर 50 फीसद से नीचे रहता है. उन रूटों से बसें हटाकर ऐसे रूट जिन पर लोड फैक्टर 60 से 65ः तक आता है, उन पर बसों को लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को देर तक बसों का इंतजार न करना पड़े. उन्हें समय से बस सेवा मिले और परिवहन निगम की बस भी खाली न दौड़े. निगम पर व्यय भार भी न बढ़े।

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले की 15 कॉलोनियां शामिल होंगी नगर निगम में, मिलेंगी यह सुविधा
यूपी में हाईवे से कनेक्ट होगा यह टाउनशिप, इस मार्ग से जुड़ेंगे गाँव
यूपी में इन तारीखों को बदलेगा मौसम, बारिश के साथ पड़ेंगे ओले !
यूपी के बस्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व होमगार्ड से 5 लाख वसूला, मांगने पर दिया धमकी
यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर होगा 100 ट्रेनों का स्टॉप
यूपी के इस ज़िले में भूमि अधिग्रहण में तेजी, इन 25 गाँव के लोगो को मिलेगा पूरा मुआवज़ा
अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट
यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
यूपी में रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान
यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी