अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट
UPSRTC
अब रोडवेज बस में ऑनलाइन सीट बुक कराने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। परिवहन निगम के अधिकारी ऑनलाइन बसों को कैंसिल नहीं कर सकेंगे। निर्धारित समय पर ही बसों का संचालन करना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब यात्रियों की जरूरत के मुताबिक बसें संचालित करेगा. जिन रूटों पर सवारियां नहीं है। इस रूट पर यात्रियों के लिए बस चलाई जाएगी।
जानें अपडेट
यूपी रोडवेज में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी
प्रदेश के कई ऐसे रूट है, जहां पर बसें खाली दौड़ती रहती हैं और इससे परिवहन निगम को हर माह बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.
रूटों का सर्वे कराने की योजनाः अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और अपने खर्चे कम करने के लिए परिवहन निगम ने रूटों का सर्वे कराने की योजना बनाई है. ऐसे रूट चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां पर लोड फैक्टर 50 फीसद से नीचे रहता है. उन रूटों से बसें हटाकर ऐसे रूट जिन पर लोड फैक्टर 60 से 65ः तक आता है, उन पर बसों को लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को देर तक बसों का इंतजार न करना पड़े. उन्हें समय से बस सेवा मिले और परिवहन निगम की बस भी खाली न दौड़े. निगम पर व्यय भार भी न बढ़े।