यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर होगा 100 ट्रेनों का स्टॉप
हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। महाकुंभ पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। अब तक 100 ट्रेनों की सूची जारी की गई है, जिनका मिर्जापुर स्टेशन पर ठहराव होगा।
प्रोटोकाल की व्यवस्था सुनिश्चित
महाकुंभ में आने वाले महानुभावों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र में पांच स्थलों पर 250 टेंट की क्षमता के सर्किट हाउस की व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाले विशिष्ट, अतिविशिष्ट महानुभावों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन में पर्यटन विकास निगम द्वारा 110 काटेज की टेंट सिटी एवं सेवा प्रदाताओं के माध्यम से 2200 काटेज की टेंट सिटी विकसित की जा रही है। मेला प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ के दौरान देश-विदेश के तीर्थयात्री, पर्यटक, विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट महानुभावों के अलावा उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण का आगमन होगा। मेला क्षेत्र में विशिष्ट अतिविशिष्ट महानुभावों के आगमन के दौरान सुविधा के लिए 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
क्या मिलेंगी सुविधाएं
रेलवे के प्रयागराज मंडल की ओर से पिछले दो सप्ताह के दौरान मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की सूची जारी की जा चुकी है। इनमें 100 ट्रेनें ऐसी हैं जिनका ठहराव मिर्जापुर, चुनार व विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा। इसमें कानपुर सेंट्रल-भागलपुर एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-टुंडला एक्सप्रेस, पुरी-टूंडला एक्सप्रेस, टिटिलागढ़-टुंडला एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-पं. दीनदयाल एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन, रानी कमलापति-अगरतला, मैसूर-दानापुर एक्सप्रेस, कामाख्या-टुंडला, नाहरलगुन-टुंडला, टाटानगर-टुंडला, रांची-टुंडला आदि ट्रेनें शामिल हैं। मिर्जापुर के स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अब तक 100 उन ट्रेनों की सूची मिली है, जिनका ठहराव मिर्जापुर स्टेशन पर होगा।