योगी सरकार ने अफसरों को दिए निर्देश, जमीन कब्जाने वालों को तुरंत भेजें जेल

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं जनता की समस्याएं

योगी सरकार ने अफसरों को दिए निर्देश, जमीन कब्जाने वालों को तुरंत भेजें जेल
Yogi (1)

महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो गया है। पवित्र स्नान का आज पहला दिन है। लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया है। अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान करेंगे।

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं जनता की समस्याएं

×
पूर्णिमा पर पहली डुबकी के साथ महाकुंभ 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस बीच रविवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने सोमवार की सुबह-सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में आए ढाई सौ से अधिक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह यहां गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके अस्पताल के खर्चो की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। ज्यादातर शिकायतें जमीन पर कब्जे को लेकर आई थीं। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां मौजूद अफसरों को आदेश दिया कि वे जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्हें तत्काल जेल भेजें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में जमीन कब्जाने वालों से कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से 15 दिन के अंदर फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। इस दौरान इलाज के वास्ते आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला को मुख्यमंत्री ने आत्मीय संबल देते हुए कहा कि पीजीआई लखनऊ से खर्चे का अनुमानित ब्योरा मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी। इसके साथ ही निर्देश दिया कि समस्याओं के समाधान के बाद फरियादियों को फोन कर उनका फीडबैक भी जरूर लिया जाए। गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्वजयनाथ स्मृति भवन में फरियादी आए थे। सीएम योगी ने कुर्सियों पर बैठे एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं।

यह भी पढ़ें: यूपी में सरकार बनवा रही 12 नंबर का खास कार्ड, जाने कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

योगी आदित्यनाथ ने खूब दुलारा और आशीर्वाद

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। सोमवार प्रातःकाल गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश नवाने के बाद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ समय बिताया और गोसेवा की। आवास की फरियाद लेकर आए जरूरतमंदों को सुन सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के तहत मकान दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होना चाहिए। इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को भरोसा दिलाया कि धन की कमी से किसी का इलाज नहीं रुकेगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज में कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने और वंचित पात्रों के कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश भी दिए। महिलाओं और बच्चों से बातचीत के दौरान सीएम ने बच्चों को आशीर दिया और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट की। इस दौरान योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील रवैया अपनाते हुए हर पीड़ित की समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। एक बयान के मुताबिक गोरखपुर प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ सभागार में आयोजित जनता दर्शन में करीब 100 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने एक.एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की सिक्योरिटी के लिए ब्लैक कैट कमांडो से लेकर रोबोट तक, 45 दिनों तक रहेंगे ये इंतजाम

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में 61 साल मंदिर में प्रतिष्ठित हुए भगवान शिव, मुस्लिमों ने भी बरसाए फूल
यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम
UP के इन 35 गाँव से निकलेगा फ़ोरलेन हाईवे, इन गाँव का होगा विकास
यूपी में अयोध्या से निकलेगा 6 लेन का हाईवे, इन जिलों को भी मिलेगा लाभ
यूपी के इस जिले में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण
यूपी में सरकार बनवा रही 12 नंबर का खास कार्ड, जाने कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
Aaj Ka Rashifal 14 January 2025: कन्या, सिंह, मिथुन, कुंभ, तुला, कर्क, वृश्चिक, मकर, मीन, मेष, धनु, वृषभ का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में भी चलेगी मेट्रो, इस रूट पर सफल हुआ ट्रायल
यूपी में इन जवानों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने बढ़ाया प्रतिदिन का ड्यूटी भत्ता
यूपी के इस जिले से चलेंगी 199 ट्रेन, देंखे कौन सी ट्रेन कब और कहा जाएगी