UP के इन 35 गाँव से निकलेगा फ़ोरलेन हाईवे, इन गाँव का होगा विकास

फोरलेन के निर्माण से क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिल सकेगी

UP के इन 35 गाँव से निकलेगा फ़ोरलेन हाईवे, इन गाँव का होगा विकास
uttar pradesh news (2)

तमकुहीराज को सलेमपुर से जोड़ने के फोरलेन का निर्माण होगा। जनपद में इसकी दूरी 16 किलोमीटर है। परियोजना के पूरा होने के बाद तमकुहीराज से वाराणसी तक की यात्रा में काफी सहूलियत होगी। 

सलेमपुर से तमकुहीराज तक बनेगा फोरलेन

सलेमपुर से बिहार के भोरे होकर कुशीनगर के तमुकहीराज सीधे जा सकेंगे। वहीं, फोरलेन के निर्माण से क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिल सकेगी। भारी वाहनों के आगमन से आसपास स्थित सैकड़ों गांवों का विकास होगा। इससे जनपद के पूर्वी क्षेत्र का विकास होगा। इस पर 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उत्तर प्रदेश के इस जिले को सड़क क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जिले में 16 किमी लंबे हाइवे का निर्माण होगा। इस फोरलेन सड़क के निर्माण से क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिल सकेगी। भारी वाहनों के आगमन से आसपास स्थित सैकड़ों गांवों का विकास होगा। जिले से छह हाइवे को कनेक्टिविटी दी गयी है। हाइवे के निर्माण होने से ग्रामीण इलाके जहां कोई वाहनों की आवाजाही नहीं थी।

उन दुर्गम इलाके में हाइवे के निर्माण से ना सिर्फ ग्रामीणों की शहरों की ओर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि उनका आर्थिक, सामाजिक और भौतिक विकास भी होगा। दियारे में तैयार होने वाले फल, दूध, दही को शहर का बाजार आसानी से मिल पायेगा। यूं कहा जाये, तो आने वाले पांच वर्षों में जिले में एनएच का जाल बिछ जायेगा, जिससे न सिर्फ आवागमन आसान होगा बल्कि बाजार में वृद्धि होगी तथा व्यापार और व्यवसाय के मार्ग भी प्रशस्त होंगे। एनएच.28 तमकुहीराज से सलेमपुर तक नए एनएच.727बी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू है। यह फोरलेन सड़क तमकुहीराज से शुरू होकर सरैया बुजुर्ग, रकबा राजा, पंचदेवरी, कटेया, भोरे बाजार से सिसईं बाजार, भिंगारी बाजार, भाटपार रानी से होकर सलेमपुर के नवलपुर में भागलपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। यूपी के अलावा बिहार के गोपालगंज जिले के पंचदेवरी, कटेया और भोरे तीन प्रखंडों के 35 गांवों से होकर यह फोरलेन सड़क गुजरेगी। इसके लिए 537 किसानों की 28.1986 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। करीब 86 प्रतिशत मुआवजा किसानों के खाते में पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश के एनएल मालवीय कंपनी ने सर्वे काम पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

सलेमपुर.तमकुहीराज फोरलेन के लिए अधिसूचना जारी

मध्य प्रदेश के एनएल मालवीय कंपनी ने सर्वे काम पूरा कर लिया है। इस सड़क के बीच में आने वाले मकान, दुकान, खेत सहित अन्य की ड्राफ्टिंग कराई जा चुकी है। नदी और नालों पर पुल-पुलिया के निर्माण व बिजली के पोल आदि को भी चिह्नित कर कंपनी ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय भूतल व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को सौंप दी है। एनएच-28 तमकुहीराज से सलेमपुर तक नए एनएच-727बी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू है। यह फोरलेन सड़क तमकुहीराज से शुरू होकर सरैया बुजुर्ग, रकबा राजा, पंचदेवरी, कटेया, भोरे बाजार से सिसईं बाजार, भिंगारी बाजार, भाटपार रानी से होकर सलेमपुर के नवलपुर में भागलपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। यूपी के अलावा बिहार के गोपालगंज जिले के पंचदेवरी, कटेया और भोरे तीन प्रखंडों के 35 गांवों से होकर यह फोरलेन सड़क गुजरेगी।

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

इसके लिए 537 किसानों की 28.1986 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। करीब 86 प्रतिशत मुआवजा किसानों के खाते में पहुंच चुका है। इस सड़क के बीच में आने वाले मकान, दुकान, खेत सहित अन्य की ड्राफ्टिंग कराई जा चुकी है। नदी और नालों पर पुल.पुलिया के निर्माण व बिजली के पोल आदि को भी चिह्नित कर कंपनी ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय भूतल व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को सौंप दी है। उधर, शासन ने सलेमपुर.तमकुहीराज फोरलेन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सलेमपुर.तमकुहीराज मार्ग के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ने की कवायद से तहसील क्षेत्र के लोगों में विकास की आस जगी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष शंभू दयाल गुप्त, सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता, विनोद ठठेराए विजय शंकर गुप्ता आदि का कहना है कि इस नए हाइवे के बन जाने से जहां सलेमपुर, भाटपार रानी होते हुए तमकुहीराज व बेल्थरा होते हुए आजमगढ़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जुड़ जाएगा। वहीं क्षेत्र के लोगों की वाराणसी व लखनऊ की राह भी आसान होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में हाईवे के 60 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर यूपीसीडा का कड़ा कदम, 90 लोगों को नोटिस

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।