लखनऊ से वाराणसी हाईवे हुआ फोरलेन, गाड़ियो को मिली रफ़्तार
.jpg)
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी से होकर लखनऊ की ओर जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी ख़बर है. लंबे समय से जाम की परेशानी झेल रहे वाहन चालकों को अब आराम मिलने वाला है. वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-56) पर यातायात पहले से ज्यादे आसान और तेज़ हो जाएगा.
इस मार्ग को चौड़ा करने और फोरलेन में निर्मित करने का काम पिछले 3 वर्षों से जारी था. लोगों को उम्मीद थी कि यह कार्य जल्द पूरा होगा, परंतु बीच में रुकावटों के कारण इसमें देरी होती रही. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कई बार इसकी समय-सीमा बढ़ानी पड़ी.
जौनपुर से सुलतानपुर के बीच हनुमानगंज के पास फोरलेन बाईपास को निर्मित कराने का कार्य अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था. 1.20 किलोमीटर लंबे इस हिस्से को बनाने में लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च हुए. काम अप्रैल 2024 तक पूरा होना था, परंतु निश्चित समय पर इसे खत्म नहीं किया जा सका.
यह मामला विधानसभा की आश्वासन समिति तक पहुंचा, जिसके बाद कार्य को तेजी से पूरा किया गया. 30 जून को बाईपास का काम खत्म कर लिया गया और अब वहाँ से वाहन संचालन शुरू हो चुके हैं.
इस परियोजना का जिम्मा दिल्ली की एक निजी कंपनी ‘विद्या इन्फ्रास्ट्रक्चर’ को सौंपा गया था. हालांकि समय पर कार्य पूरा न होने के कारण से अब कंपनी पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है.
एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा है कि निर्माण कार्य में देरी के कारण लोगों को पहले रेलवे क्रॉसिंग पार करनी पड़ती थी, जिससे उन्हें घंटों जाम में फंसना पड़ता था. परंतु अब फोरलेन बाईपास चालू होने से यह परेशानी समाप्त हो जाएगी और वाहन बिना किसी रुकावट के आसानी से निकल सकेंगे.