UP पंचायत चुनाव 2025: जनसंख्या गणना से लेकर अंतिम सूची तक पूरी समयसारणी जारी, जानिए कब क्या होगा
UP पंचायत चुनाव 2025: जनगणना से अंतिम सूची तक पूरी टाइमलाइन जारी
.jpg)
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। गांवों की जनसंख्या के आधार पर वार्डों का परिसीमन किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने पूरी समयसारणी जारी कर दी है। 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक प्रदेश के सभी गांवों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तावित और अंतिम सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन विकास खंडों की सीमाएं हाल ही में बदली हैं, वहां ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की नई सीमाएं तय करने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
इसके अलावा, नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के गठन या सीमा विस्तार से प्रभावित हुए क्षेत्रों में परिसीमन का काम प्राथमिकता पर करने को कहा गया है। साथ ही, इनकी रिपोर्ट समय से भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मलिहाबाद में तीन ग्राम पंचायतें नगर निगम में शामिल
डीपीआरओ जितेंद्र कुमार गोंड़ ने बताया कि 2021 के पिछले पंचायत चुनाव के बाद लखनऊ जिले के मलिहाबाद विकास खंड की तीन ग्राम पंचायतें, सरावां, मुजासा और फिरोजपुर, अब नगर निगम की सीमा में शामिल हो चुकी हैं। इसलिए मलिहाबाद क्षेत्र में पहले क्षेत्र पंचायत वार्डों की सीमाएं तय की जाएंगी, उसके बाद जिला पंचायत के वार्डों का पुनः परिसीमन किया जाएगा।
समय सारणी
23 से 28 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार कर उसका प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 29 जुलाई से 2 अगस्त तक जनता से इन प्रस्तावों पर आपत्तियां ली जाएंगी। 3 से 5 अगस्त के बीच प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अंत में 6 से 10 अगस्त तक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। सरकार की मंशा है कि परिसीमन का काम पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा हो, ताकि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिना किसी देरी और विवाद के संपन्न कराए जा सकें।