Basti: सड़क हादसों पर मण्डलायुक्त का बड़ा एक्शन, ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म

Basti: सड़क हादसों पर मण्डलायुक्त का बड़ा एक्शन, ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म
Basti: सड़क हादसों पर मण्डलायुक्त का बड़ा एक्शन, ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म

मण्डलायुक्त ने एक उच्चस्तरीय बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ ठोस कार्ययोजना बनाकर उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सड़क हादसों के प्रमुख कारणों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद में ब्लैक स्पॉट की पहचान कर समयबद्ध सुधार कार्य किया जाए। जहां यातायात संकेतक, स्ट्रीट लाइट, साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, रोड डिवाइडर आदि की आवश्यकता हो, वहां उन्हें तुरंत स्थापित कराया जाए। साथ ही अवैध कटों को चिन्हित कर तत्काल बंद किया जाए।

यह भी पढ़ें: बस्ती के प्रमुख चौराहों को नई पहचान, जानिए किसे मिला कौन सा नाम

मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण भी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करनी होगी। स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले बसों, वैनों एवं अन्य वाहनों का समय-समय पर फिटनेस परीक्षण कराना अनिवार्य होगा। बिना फिटनेस प्रमाणपत्र वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बस्ती: किसानों को सिंचाई और कृषि योजनाओं का मिलेगा लाभ, सिंचाई बन्धु बैठक में हुए अहम फैसले

परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले प्रशिक्षण और टेस्ट की प्रक्रिया को और अधिक सख्त किया जाए। पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें: बस्ती में ग्रामीणों ने सड़क पर किया धान की रोपाई, जर्जर सड़क के निर्माण की मांग

सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता के लिए मण्डलायुक्त ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस, परिवहन और शिक्षा विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।

बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर इसकी सूचना नियमित रूप से साझा करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी लापरवाहियां भी बड़े हादसों का कारण बन सकती हैं, इसलिए प्रशासन, विभागीय अधिकारी और आम नागरिक सभी को मिलकर सजगता से कार्य करना होगा।

बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरटीओ फरीउद्दीन, सहायक शिक्षा निदेशक संजय कुमार शुक्ल, एआरटीओ संतकबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर, सदस्य प्रमोद ओझा सहित संबंधित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

On