बस्ती: किसानों को सिंचाई और कृषि योजनाओं का मिलेगा लाभ, सिंचाई बन्धु बैठक में हुए अहम फैसले
.jpg)
सिंचाई बन्धु की बैठक आज विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में उपाध्यक्ष ने सरयू नहर खण्ड-4 बस्ती के अधिशासी अभियन्ता एवं नोडल अधिकारी दिनेश मोहन को निर्देश दिया कि सभी अभियंता आपसी समन्वय से किसानों को समय से सिंचाई जल उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग हो और योजनाओं का लाभ हर किसान तक पहुंचे.
भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने बताया कि किसान एग्रीदर्शन पोर्टल पर पंजीकरण कर प्राथमिकता के आधार पर कृषि यंत्रों और बीजों पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. ₹10 लाख तक के कृषि यंत्र की खरीद पर ₹4 लाख तक अनुदान दिया जा रहा है.
वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानु प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जिले में केले, पपीते, आम और ड्रेगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए क्रमश: 5 हे, 4 हे, 1 हे और 1 हे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कृषक डीबीटी.यूपी.हार्टिकल्चर डॉट इन पोर्टल पर पंजीकरण कर "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अब तक 1.85 लाख पौधे वितरित किए जा चुके हैं, जबकि सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा 14 लाख से अधिक पौधरोपण कराया गया है.
नलकूप विभाग के अवर अभियन्ता प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में 13 नये नलकूप स्थापित किए गए हैं, जिनमें से दो का ऊर्जीकरण पूरा हो चुका है. वर्तमान में 652 स्थापित नलकूपों में से 10 नलकूप तकनीकी या विद्युत कारणों से बाधित हैं, जिनकी मरम्मत जारी है.
लघु सिंचाई विभाग के जेई के अनुसार जिले में 5850 निःशुल्क बोरिंग का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 2136 बोरिंग पूरी की जा चुकी हैं. इनमें 1219 सामान्य वर्ग और 917 अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थी शामिल हैं.
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चंद सोनकर, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, मु. सलीम, अधिशासी अभियंता विद्युत रामनरेश, सुधांशु श्रीवास्तव, सुनील कुमार, जगवीर सिंह, राजनारायण तिवारी, अम्बिकेश प्रताप सिंह, विजय कुमार आर्या, शिवगोपाल, विशाल वर्मा, दुर्गेश कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे