बस्ती में ग्रामीणों ने सड़क पर किया धान की रोपाई, जर्जर सड़क के निर्माण की मांग

बस्ती में ग्रामीणों ने सड़क पर किया धान की रोपाई, जर्जर सड़क के निर्माण की मांग
बस्ती में ग्रामीणों ने सड़क पर किया धान की रोपाईः जर्जर सड़क के निर्माण की मांग

शुक्रवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के चमरौहा सियरापार के नागरिकों ने जर्जर हो चुकी सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन  किया। ग्रामीण लालमुनि चौधरी, सर्वेश चौधरी ने कहा कि हर्दिया,  वाल्टरगंज जोडने वाली सड़क जो कई गांवों को जोड़ती है उस सम्पर्क मार्ग की स्थिति दयनीय है। यहां आये दिन राहगीर गिरते रहते हैं।

जन प्रतिनिधियों से कई बार कहा गया कि सड़क की मरम्मत हो जाय किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने सम्बंधित  अधिकारियों से माग किया कि सड़क का तत्काल मरम्मत कराया जाय। ग्राम प्रधान भी चुप हैं। छात्रों को स्कूल आने जाने में असुविधा हो रही है। कई ग्रामीण सड़क पर गिरकर  घायल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बस्ती: किसानों को सिंचाई और कृषि योजनाओं का मिलेगा लाभ, सिंचाई बन्धु बैठक में हुए अहम फैसले

Uttar Pradesh News (36)
ग्रामीणों ने सड़क पर किया धान की रोपाई


सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से शकुन्तला देवी, छंगुरा देवी, शान्ती देवी, गुन्जन, श्याम लाल, शुभम चौधरी, सूर्यनाथ चौधरी, दिलीप चौधरी, हृदयराम चौधरी, रामभवन, रामनरायन चौधरी, रोशन, ऋषभ, आलोक पटेल, अजीत, बंशीलाल, विवेक, अशोक चौधरी, सोनू चौधरी,  वीरेन्द्र, अजय आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: Basti: सड़क हादसों पर मण्डलायुक्त का बड़ा एक्शन, ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म

On