यूपी में इस रूट के हाईवे के पुल का हुआ उद्घाटन, लोगों को मिली राहत
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय और राज्य मार्गों का तेजी से सुधार हो रहा है और विस्तार भी हो रहा है
लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकैत गंज के पास शनिवार को नवनिर्मित पुल का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। आरपी इंफ्रावेंचर प्रा. लिमिटेड और सोबती इंफ्राटेक लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम द्वारा इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन मोड के तहत इस पुल का निर्माण किया गया।
सफर को मिला रफ्तार
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय और राज्य मार्गों का तेजी से सुधार हो रहा है और विस्तार भी हो रहा है, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेस वे और हाईवे सरकार बना चुकी है और कई नए एक्सप्रेसवेज और अन्य सड़कों और हाईवेज का निर्माण कार्य जारी है, अभी तक देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिससे पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल के लोगों का सफर आसान होगा। इसके साथ ही हाईवे पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। तेज गति में वाहन होने के कारण कई बार चालक भ्रमित हो जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत सर्दियों में कोहरे के समय होती है। वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति हाईवे पर सीमा में है। वहां पर कई कारणो से हाईवे पर सफर करने वालों को जाम व अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हरदोई-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम बुधड़िया टिकैतगंज में बेहता नाला पुल का शनिवार को उद्घाटन हुआ। इससे निवासियों और यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी। परियोजना के मैनेजिंग डायरेक्टर नैनजीत सिंह सोबती ने पुल का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि ईपीसी माध्यम के तहत इस पुल के निर्माण को तय अवधि से पहले ही पूरा कर लिया गया। इस मौके पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज जायसवाल, जगवीर सिंह और राहुल चक्रेश भी मौजूद रहे। समारोह में सोबती इंफ्राटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर नैनजीत सिंह सोबती, जनरल मैनेजर राहुल चक्रेश और जगवीर सिंह, तथा डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज जायसवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विशेष बात यह है कि निर्माण कार्य अल्प समय में ही पूरा कर लिया गया, जो प्रोजेक्ट टीम की कुशल कार्यक्षमता को दर्शाता है।सफर जल्द होगा आसान
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर पूरा फोकस कर रही है, पिछले सात साल में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे कई काम हुए हैं, जिनसे विकास को तेज रफ्तार मिली है। सड़क या रेल कनेक्टिविटी, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की स्थापना हो या फिर स्मार्ट सिटी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करना हो, हर क्षेत्र पर सरकार ने काम पर ध्यान दिया है। इसका नतीजा ये है कि लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है, नए साल में विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सुधार के लिए नए प्रोजेक्ट्स और योजनाएं सरकार तैयार कर रही है, ये योजनाएं हर क्षेत्र से संबंधित हैं, इससे प्रदेश के विकास को पंख लगेंगे और जनता को तमाम बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेंगी। लखनऊ के विकास में एक और नया पुल जुड़ गया है। यह पुल लखनऊ-हरदोई हाईवे को जोड़ेगा। इससे मलिहाबाद, रहीमाबाद, संडीला, हरदोई और शाहजहांपुर जाने वालों को राहत मिलेगी। शनिवार को हरदोई लखनऊ हाईवे पर स्थित बेहता नाले के ऊपर टिकैतगंज में करीब 100 मीटर नए पुल का उद्घाटन हो गया। इसी के साथ नए पुल पर हल्के और भारी वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया। यह एनएचएआई की ओर से बनाया गया है। इस नए पुल के बगल में एक और जर्जर पुल है। जिसका निर्माण प्रस्तावित हैं। इसके बनने से हरदोई हाईवे से जुड़े कई गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। इस पुल निर्माण का एनएचएआई की ओर से तीन कार्यदायी संस्थाओं ने किया। इस मौके पर संस्था के एमडी नैनजीत सिंह सोबती, जनरल मैनेजर राहुल चक्रेश, जगवीर सिंह और डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज जायसवाल मौजूद रहे। इस पुल का निर्माण कार्य एक वर्ष में समय से पहले कर दिया गया। यह पुल अब स्थानीय नागरिकों और यात्रियों के लिए यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हरदोई और लखनऊ के बीच यात्रा को और अधिक आसान, तेज और सुविधाजनक बनाने के लिए यह पुल एक बड़ा कदम साबित होगा। रोजाना इस पुल पर करीब 12 से 15 हजार वाहन फर्राटा भरेंगे। हाईवे का करीब दस फीसदी ही काम बचा है। निर्माण की गति में कुछ हीलाहवाली हो रही है। अब तक एनएचएआई बरेली डिवीजन काम करवा रहा था। चार महीने पहले लखनऊ डिवीजन को यह काम दिया गया। हाईवे पर हरदोई तक दो टोल प्लाजा बनाए गए हैं।