यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
Basti News
Leading Hindi News Website
On
Basti: गुरूवार को ठेकेदार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ मिश्र के नेतृत्व में ठेकेदारों और एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्य अभियन्ता और अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि नियमों को जन उपयोगी बनाकर लागू किया जाय अन्यथा ठेकेदार आन्दोलन को बाध्य होंगे। ठेकेदारों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती निविदा का बहिष्कार जारी रहेगा।
ज्ञापन देने के बाद ठेकेदार एसोसिएशन के संघ अध्यक्ष अमर सिंह उर्फ जय नरायन सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से लोक निर्माण विभाग द्वारा नित्य नये नियम बनाये जा रहे जो जन विरोधी एवम् लो०नि०वि० के लिए अत्यन्त घातक सिद्ध होते चले आ रहे हैं। कोषागार प्रणाली के कारण डिपाजिट के भुगतान न होने से हजारो करोड़ रूपया ठीकेदारों का फंसा है। रायल्टी के कारण ठीकेदारों पर 6 गुना अर्थदण्ड लगाया जा रहा है जिससे ठीकेदारों का भारी नुकसान हो रहा है, जबकि प्रमुख अभियन्ता द्वारा खुद नियम बनाया गया था कि स्वीकृति के प्रत्याशा एवं तकनीकी स्वीकृत के बिना कोई निविदा आमंत्रित नहीं की जायेगी परन्तु स्वीकृति के प्रत्याशा में विभाग द्वारा निविदा निकाला जाता है, ऐसे में नियम बनाने वाले अधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।
एसोसिएशन उपाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ मिश्र, महामंत्री गोविन्दनाथ पाण्डेय ने कहा कि अनेक पत्रों के माध्यम से ठीकेदारों की समस्यायें शासन-प्रशासन को पहुँचाई गयी लेकिन अभी तक प्रमुख अभियन्ता लोनिवि लखनऊ द्वारा केवल 5 साल अनुरक्षण हटाये जाने का आदेश जारी किया गया है, शेष ठेकेदारों की मांग अभी पूरी नहीं की गयी। छः सूत्रीय मांग में यह आंशिक माना जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में ठेकेदारों का छः सूत्रीय मांग जब तक पूरी तरह से शासन-प्रशासन द्वारा नहीं मान लिया जाता, तब तक ठेकेदारों द्वारा निविदा का बहिष्कार चलता रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर मुख्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन भी जारी रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में अशोक सिंह, जयन्त्री सिंह, बबलू पाण्डेय, भुनेश प्रताप सिंह, राघवराम यादव, अजमत, नरेन्द्र सिंह, अरूण मिश्र, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, सुरेश चौधरी, संतराम चौधरी, चन्द्रेश सिंह, गुड्डू पाण्डेय, राम नरेश, परशुराम सिंह, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, अजय तिवारी, रोहित मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, हरिनरायन दूबे, ओम सुनील कुमार श्रीवास्तव प्रकाश पाण्डेय, करीम अहमद, पिन्टू शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव के साथ ही अनेक ठेकेदार मौजूद थे।
On