यूपी के इस ज़िले में भूमि अधिग्रहण में तेजी, इन 25 गाँव के लोगो को मिलेगा पूरा मुआवज़ा
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में साल 2024.25 का वित्तीय बजट पेश किया। इससे नया गोरखपुर बसाने की संभावना तेज हो गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 3 गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत नया गोरखपुर बसाने के लिए समझौते के आधार पर जमीन लेने के साथ ही अनिवार्य अधिग्रहण की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यद्यपि, अभी इस पूरी प्रक्रिया में छह से सात माह का समय लग जाएगा।
ऐसी है प्रशासन की तैयारी
नया गोरखपुर’ के लिए किसानों से समझौता
शहरों में बढ़ती आबादी की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने टाउनशिप विकसित करने का निर्देश दिया है। इसी के तहत गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 6000 एकड़ में नया गोरखपुर बसाने का निर्णय लिया है। बालापार रोड और कुसम्ही रोड के 25 गांवों में इस जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से किसानों से बातचीत के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। राजस्व विभाग की टीम किसानों से मुआवजे की धनराशि कुछ बढ़ाने को लेकर भी बात कर सकती है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण आनंद वर्धन ने बताया कि धनराशि जारी होने के बाद नया गोरखपुर क्षेत्र में विकास के काम तेज कर दिए जाएंगे। नया गोरखपुर को आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में चल रहे अन्य विकास कार्यों को भी बजट से गति मिलेगी।