यूपी के इन जिलों में पड़ेंगे ओले, इन जिलों में बढ़ जाएगी ठंड

Uttar Pradesh Weather

यूपी के इन जिलों में पड़ेंगे ओले, इन जिलों में बढ़ जाएगी ठंड
यूपी के इन जिलों में पड़ेंगे ओले, इन जिलों में बढ़ जाएगी ठंड

भारत के कई हिस्सों में ठंड का मौसम चल रहा है, उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन देखा गया है। दिसंबर का महीना खत्म होने को है, और ठंड ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार बारिश हुई थी, जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट हुई है। प्रदेश में स्थित विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा की स्थिति बनी रही और तापमान में 2 से 4 डिग्री का गिरावट देखा गया है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 27 और 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में वर्षा होने की संभावना है, प्रदेश में स्थित कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। अतुल कुमार सिंह जो की आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक हैं उन्होंने बताया है कि "प्रदेश में स्थित आगरा में ओले गिरने की आशंका है, ऐसा होने से आगरा में 5 से 6 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है।" 

यह भी पढ़ें: 5 अगस्त से चलेगी यूपी में इस रूट पर मेमू ट्रेन, देखें रूट

उत्तर प्रदेश में स्थित लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, अयोध्या, बस्ती, देवरिया, खलीलाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, सोनभद्र, जौनपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, पीलीभीत, बलिया, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में आने वाले 27 और 28 दिसंबर को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है। प्रदेश में रात्रि के समय 13.5 - 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दिन के समय 19.6 - 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ें: Lucknow में बढ़ा जमीन का दाम, इन सड़कों के आसपास की जमीन हुई महंगी

On

About The Author