गोंडा इस रूट की रेलवे लाइन होगी डबल, जल्द शुरू होगा काम
-(1).png)
यूपी में राज्य सरकार ने 2025 तक पूरा उत्तर प्रदेश रेलवे नेटवर्क तीन स्तरीय सुधार प्रक्रिया से गुजर रहा है. सिगनलिंग अपग्रेडेशन, लाइनों की विस्तृत विस्तार, नियमित टेक्निकल निरीक्षण अब इन पहलू से केवल गति में वृद्धि नहीं होगी अपितु विश्वसनीयता तथा सुरक्षा भी पहले से बेहतर की जाएगी जिसमें यात्रियों को ज्यादा सुविधा तथा ऑपरेशनल स्तर पर रेलवे की मांग निवारण क्षमता मिल पाएगी.
रेलवे लाइन का जल्द होगा दोहरीकरण शुभारंभ
यह पूरी बातें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने बृहस्पतिवार के दिन गोंडा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान बताया है. इस दौरान डीआरएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को वापस से सामंजस बनाकर ईमानदारी से काम करने की बात कही है सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी करने का दिशा निर्देश दिया है. इस दौरान डीआरएम मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ ध्रूव ट्रेन निरीक्षण यान से सुबह करीब करीब 11:00 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा है.
10 से 15 मिनट बाद रवाना हुआ स्पेशल ट्रेन
अब इस कड़ी में रास्ते में सुभागपुर, इटियाथोक और भवानीपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण आवश्यक रूप से किया जाएगा. अब इन रेलवे स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों से सेफ्टी के बारे में आवश्यक रूप से जानकारी ली जाएगी अब इन्होंने बरसात के मौसम में ट्रैक की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी लिया जा रहा है.
.png)
अब इसके बाद तुलसीपुर, बलरामपुर, झारखंडी, मार्ग होते हुए बढ़नी के लिए रवाना हो गया है. अब इस दौरान गोंडा कचहरी के पास दिन बृहस्पतिवार को शाम करीब 6:00 बजे आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक मवेशी कट गया है जिसके वजह से डीआरएम की स्पेशल ट्रेन को रोकना ही पड़ा है अब इस कड़ी में वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक आरएस मीणा ने कहा है कि करीब करीब 15 मिनट बाद ट्रेन रवाना करवा दिया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।