यूपी के इस जिले में टू लेन होगा सिक्स लेन, जाम की समस्या होगी खत्म
-(1).png)
यूपी में राज्य सरकार ने आगाज किया है कि प्रदेश पहला राज्य बन गया है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सड़क सुरक्षा योजना लॉन्च करने की पहल की जा रही है. जिसमें करोड़ों रुपए की मंजूरी दी जाएगी. आज इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे, ट्रैफिक नियम प्रमाणीकरण और खतरा पहचान जैसी तकनीक को मौजूद किया जा चुका है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
स्मार्ट रोड सुरक्षा पहल
-(1)1.png)
जिसमें लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है अब पूरे रास्ते में तमाम स्थानों पर गड्ढे भी बन चुके हैं जिनकी मरम्मत ठीक से नहीं कराई जा रही है प्रभु रामलाल का मंदिर निर्माण होने के बाद से ही नेपाल तक के श्रद्धालु इसी मार्ग से होकर अयोध्या धाम के लिए निकलते हैं. इस निर्माण कार्य के कड़ी में टू लेन हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव अधिक बढ़ चुका है नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अयोध्या कांड की ओर से इस रास्ते को अयोध्या से गोंडा तक 6 लेन का निर्माण के लिए परियोजना तैयार की जा रही है.
स्थानीय सड़कों की विकास अभियान
जिसमें अब विस्तार से बलरामपुर तक छह लेन निर्माण करने की तैयारी की जा रही है अब इस योजना को अनुमोदन के लिए सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय भेज दिया जाएगा. मंत्रालय से अब हरी झंडी मिलते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 6 लेन सड़क निर्माण की दिशा में कदम को आगे बढ़ा दिया जाएगा. इस कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अयोध्या खंड के अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा ने कहा है कि पूर्व अयोध्या से गोंडा तक 6 लेन सड़क के निर्माण करने का प्रस्ताव बना हुआ था.
जिसमें अब इस बलरामपुर जिले तक बढ़ा दिया गया है इस योजना को अनुमोदन मिलने के बाद ही 6 लेन मार्ग के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा है कि सिक्स लेन मार्ग निर्माण के लिए लगभग लगभग 90 मीटर चौड़ाई में जमीन प्राप्त की जाएगी अब इसके लिए भूमिका अधिग्रहण भी तीव्र गति के साथ किया जाएगा. भूमि अधिकरण के बाद ही 30 से 40 मीटर चौड़ाई वाली डिवाइडर युक्त सड़क निर्माण की जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।