प्रयागराज से इस रूट के लिए चलेंगी ट्रेन, देखें रूट और समय
-(1).png)
यूपी में राज्य सरकार ने रेल नेटवर्क विस्तार को न सिर्फ आधारभूत ढांचा अपितु राज्य और राष्ट्रीय विकास के रीड की हड्डी माना है. अब उन्होंने विशेष तौर पर तीर्थ स्थलों की कनेक्टिविटी, यात्रियों की सुविधा, संस्कृतिक आधुनिकता को एक धारा में गढ़ते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा व्यक्त की है आगे कहा है कि कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए अर्थव्यवस्था को अवश्य मजबूत किया जाएगा.
रेल परियोजनाओं का आधारभूत विकास तय
जिसमें खाटू श्याम का निकटतम स्टेशन रिंगस जंक्शन है अब इसी तरह बाबा बैजनाथ धाम का निकटतम स्टेशन देवघर तथा जसीडीह जंक्शन है. इस दौरान 3 अगस्त को 19603 दौराई गोड्डा एक्सप्रेस की प्रारंभ दौराई से और 5 अगस्त को 19604 गोड्डा दौराई एक्सप्रेस का संचालन गोड्डा से किया जाएगा दोनों ओर से सूबेदारगंज स्टेशन पर इसका ठहराव किया जाएगा खाटू श्याम के लिए यह ट्रेन हर मंगलवार के दिन शाम को करीब 7:55 और 8:00 बजे आवश्यक रूप से मिल जाएगी जो अगली दोपहर 12:40 से 12:45 से मिनट पर रिंगस जंक्शन पहुंचेगी वापसी में बाबा बैजनाथ धाम के लिए या ट्रेन हर सोमवार को सुबह करीब करीब 7:20 से 7:25 तक सूबेदारगंज से आवश्यक रूप से मिल जाएगी जो करीब शाम को 7:42 और 7:45 पर जसीडीह जंक्शन और 7:55 से 8:00 तक देवघर संचालित होकर पहुंचेगी.
-(1)1.png)
कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
अब इस कड़ी में इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन ने दक्षिण भारत यात्रा का पैकेज पेश कर दिया गया है जिसमें यात्रियों के लिए ईएमआई की भी सुविधा आवश्यक रूप से दी जाएगी. अब इस माध्यम से यात्री किस्तों में किराया का भुगतान आसानी से कर सकते हैं ट्रेन का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर आसानी से ठहराव किया जाएगा दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन 29 अगस्त से आगामी 9 सितंबर तक की है ट्रेन में स्लीपर के साथ-साथ एयर कंडीशन 3 और एयर कंडीशन 2 के भी कोच व्यवस्थित किए जाएंगे योग नगरी ऋषिकेश से यह ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम स्टेशन पर आगामी 30 अगस्त को आएगी. इस कड़ी में लोक तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी तथा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की यात्रा आसानी से कर पाएंगे.
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिंहा ने कहा है कि ट्रेन में 767 बर्थ होगी इसमें एयर कंडीशन 2 की 49, एयर कंडीशन की 70 और स्लीपर श्रेणी की 648 बर्थ शामिल किया गया है. अब यात्रा के दौरान सुबह का नाश्ता दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन शामिल किया गया है इसके साथ-साथ एयर कंडीशन नॉन एयर कंडीशन बसों ने स्थानीय भ्रमण भी आवश्यक रूप से करवाया है. इस दौरान स्लीपर क्लास का प्रति व्यक्ति किराया 24350, एयर कंडीशन 3 का 418 00 और एयर कंडीशन 2 का किराया 55750 तय किया गया है आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से पैकेज की बुकिंग आवश्यक रूप से कराई जा सकती है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।