प्रयागराज से इस रूट के लिए चलेंगी ट्रेन, देखें रूट और समय

प्रयागराज से इस रूट के लिए चलेंगी ट्रेन, देखें रूट और समय
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने रेल नेटवर्क विस्तार को न सिर्फ आधारभूत ढांचा अपितु राज्य और राष्ट्रीय विकास के रीड की हड्डी माना है. अब उन्होंने विशेष तौर पर तीर्थ स्थलों की कनेक्टिविटी, यात्रियों की सुविधा, संस्कृतिक आधुनिकता को एक धारा में गढ़ते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा व्यक्त की है आगे कहा है कि कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए अर्थव्यवस्था को अवश्य मजबूत किया जाएगा.

रेल परियोजनाओं का आधारभूत विकास तय

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लालगढ़ एक्सप्रेस के बाद 5 अगस्त से खाटू श्याम के लिए एक और ट्रेन संचालन करने का फैसला लिया गया है जिसमें रेलवे प्रशासन ने इसकी समय सारणी तथा किराया सूची लॉन्च कर दिया है इस कड़ी में झारखंड के गोड्डा से दौराई अजमेर तक यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन संचालन किया जाएगा. इस दौरान प्रयागराज से काफी लोग सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर जाते हैं. अब वर्तमान समय में प्रयागराज और लालगढ़ एक्सप्रेस ही खाटू श्याम के निकटतम स्टेशन रिंग्स होकर संचालित की जा रही है. गोड्डा और दौराई एक्सप्रेस प्रारंभ होने से प्रयागराज वालों को खाटू श्याम के साथ-साथ बाबा बैजनाथ धाम के लिए भी एक और सीधी ट्रेन आवश्यक रूप से मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में टू लेन होगा सिक्स लेन, जाम की समस्या होगी खत्म

जिसमें खाटू श्याम का निकटतम स्टेशन रिंगस जंक्शन है अब इसी तरह बाबा बैजनाथ धाम का निकटतम स्टेशन देवघर तथा जसीडीह जंक्शन है.  इस दौरान 3 अगस्त को 19603 दौराई गोड्डा एक्सप्रेस की प्रारंभ दौराई से और 5 अगस्त को 19604 गोड्डा दौराई एक्सप्रेस का संचालन गोड्डा से किया जाएगा दोनों ओर से सूबेदारगंज स्टेशन पर इसका ठहराव किया जाएगा खाटू श्याम के लिए यह ट्रेन हर मंगलवार के दिन शाम को करीब 7:55 और 8:00 बजे आवश्यक रूप से मिल जाएगी जो अगली दोपहर 12:40 से 12:45 से मिनट पर रिंगस जंक्शन पहुंचेगी वापसी में बाबा बैजनाथ धाम के लिए या ट्रेन हर सोमवार को सुबह करीब करीब 7:20 से 7:25 तक सूबेदारगंज से आवश्यक रूप से मिल जाएगी जो करीब शाम को 7:42 और 7:45 पर जसीडीह जंक्शन और 7:55 से 8:00 तक देवघर संचालित होकर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: सशक्त पंचायत, सशक्त भारत: पंचायत उन्नति सूचकांक के आईने में उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतें

कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

अब इस कड़ी में इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन ने दक्षिण भारत यात्रा का पैकेज पेश कर दिया गया है जिसमें यात्रियों के लिए ईएमआई की भी सुविधा आवश्यक रूप से दी जाएगी. अब इस माध्यम से यात्री किस्तों में किराया का भुगतान आसानी से कर सकते हैं ट्रेन का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर आसानी से ठहराव किया जाएगा दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन 29 अगस्त से आगामी 9 सितंबर तक की है ट्रेन में स्लीपर के साथ-साथ एयर कंडीशन 3 और एयर कंडीशन 2 के भी कोच व्यवस्थित किए जाएंगे योग नगरी ऋषिकेश से यह ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम स्टेशन पर आगामी 30 अगस्त को आएगी. इस कड़ी में लोक तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी तथा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की यात्रा आसानी से कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ को मिला करोड़ों रुपए की सौगात, नव्य आधुनिकता का केंद्र

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिंहा ने कहा है कि ट्रेन में 767 बर्थ होगी इसमें एयर कंडीशन 2 की 49, एयर कंडीशन की 70 और स्लीपर श्रेणी की 648 बर्थ शामिल किया गया है. अब यात्रा के दौरान सुबह का नाश्ता दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन शामिल किया गया है इसके साथ-साथ एयर कंडीशन नॉन एयर कंडीशन बसों ने स्थानीय भ्रमण भी आवश्यक रूप से करवाया है. इस दौरान स्लीपर क्लास का प्रति व्यक्ति किराया 24350, एयर कंडीशन 3 का 418 00 और एयर कंडीशन 2 का किराया 55750 तय किया गया है आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से पैकेज की बुकिंग आवश्यक रूप से कराई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Lucknow में बढ़ा जमीन का दाम, इन सड़कों के आसपास की जमीन हुई महंगी

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।