Uttar Pradesh Weather: जाने आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बिजली गिरने की संभावना

उत्तर प्रदेश: यूपी में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त महीने के शुरुआती एक हफ्ते में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा तापमान में भारी गिरावट की आशंका भी जताई गई है.
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक?
कितने दिन होगी बारिश?
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2, 3, 4 और 5 अगस्त तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त, 6 और 7 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है.
32 जिलों में होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, पीलीभीत, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकरनगर, झांसी, आगरा, अमेठी, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, बिजनौर मुरादाबाद, और अगल-बगल के क्षेत्रों में तेज हवाओं, के साथ भारी बारिश व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.