5 अगस्त से चलेगी यूपी में इस रूट पर मेमू ट्रेन, देखें रूट

उत्तर प्रदेश: रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक नई स्पेशल मेमू ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन झांसी से मऊरानीपुर, महोबा, खजुराहो से ललितपुर तक संचालित की जाएगी. इसका संचालन 5 अगस्त से शुरू किया जाएगा. यह सेवा वर्तमान में 3 महीने के लिए ट्रायल आधार पर संचालित की जाएगी. यदि यह सफल रहा, तो आगे भी इसे जारी रखा जाएगा.
यात्रियों को होगा लाभ
ट्रेन नंबर:- 01821 का समय और रूट
ट्रेन नंबर:- 01821 स्पेशल मेमू ट्रेन रात 8:40 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद यह निवाड़ी, मऊरानीपुर, बेलाताल और कुलपहाड़ स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11:25 बजे महोबा पहुंच जाएगी.

महोबा स्टेशन पर 15 मिनट का स्टॉपेज देने के बाद यह ट्रेन रात 11:40 बजे आगे बढ़ेगी. यह सिंहपुर, डुमरा होते हुए रात 12:50 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी. यहां भी 15 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन रात 1:05 बजे दुरियागंज, महाराजा छत्रसाल (छतरपुर), ईशानगर, खरगापुर, सरकनपुर, टीकमगढ़, उदयपुरा और बिरारी होते हुए अगली सुबह 4:55 बजे ललितपुर पहुंच जाएगी.
ट्रेन नंबर:- 01822 का रूट और समय
ललितपुर से वापस झांसी जाने वाली ट्रेन नंबर:- 01822 स्पेशल मेमू ट्रेन सुबह 5:10 बजे ललितपुर स्टेशन से चलेगी. यह बिरारी, उदयपुरा, टीकमगढ़, सरकनपुर, खरगापुर, ईशानगर, छतरपुर और दुरियागंज होकर सुबह 8:30 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी.
खजुराहो में 15 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन सिंहपुर, डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, बेलाताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर और निवाड़ी रुकते हुए झांसी स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोपहर 2:29 बजे झांसी स्टेशन पर पहुंच जाएगी.