5 अगस्त से चलेगी यूपी में इस रूट पर मेमू ट्रेन, देखें रूट

5 अगस्त से चलेगी यूपी में इस रूट पर मेमू ट्रेन, देखें रूट
5 अगस्त से चलेगी यूपी में इस रूट पर मेमू ट्रेन, देखें रूट

उत्तर प्रदेश: रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक नई स्पेशल मेमू ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन झांसी से मऊरानीपुर, महोबा, खजुराहो से ललितपुर तक संचालित की जाएगी. इसका संचालन 5 अगस्त से शुरू किया जाएगा. यह सेवा वर्तमान में 3 महीने के लिए ट्रायल आधार पर संचालित की जाएगी. यदि यह सफल रहा, तो आगे भी इसे जारी रखा जाएगा.

यात्रियों को होगा लाभ 

इस नए निर्णय से झांसी, महोबा, खजुराहो, टीकमगढ़ और ललितपुर के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी. अब इन जिलों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा. रेलवे के प्रवक्ता मनोज कुमार (पीआरओ) ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेन वर्तमान में प्रयोग के तौर पर संचालित की जा रही है और अगर प्रतिक्रिया सकारात्मक रही तो इसे नियमित सेवा में सम्मिलित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: जाने आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बिजली गिरने की संभावना

ट्रेन नंबर:- 01821 का समय और रूट

ट्रेन नंबर:- 01821 स्पेशल मेमू ट्रेन रात 8:40 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद यह निवाड़ी, मऊरानीपुर, बेलाताल और कुलपहाड़ स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11:25 बजे महोबा पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के अध्यक्षता में हुई बैठक, रेलवे मंत्रालय के चार प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

महोबा स्टेशन पर 15 मिनट का स्टॉपेज देने के बाद यह ट्रेन रात 11:40 बजे आगे बढ़ेगी. यह सिंहपुर, डुमरा होते हुए रात 12:50 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी. यहां भी 15 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन रात 1:05 बजे दुरियागंज, महाराजा छत्रसाल (छतरपुर), ईशानगर, खरगापुर, सरकनपुर, टीकमगढ़, उदयपुरा और बिरारी होते हुए अगली सुबह 4:55 बजे ललितपुर पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी का प्राइवेट रेलवे स्टेशन, मिलेंगी यह सुविधा

ट्रेन नंबर:- 01822 का रूट और समय

ललितपुर से वापस झांसी जाने वाली ट्रेन नंबर:- 01822 स्पेशल मेमू ट्रेन सुबह 5:10 बजे ललितपुर स्टेशन से चलेगी. यह बिरारी, उदयपुरा, टीकमगढ़, सरकनपुर, खरगापुर, ईशानगर, छतरपुर और दुरियागंज होकर सुबह 8:30 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज से इस रूट के लिए चलेंगी ट्रेन, देखें रूट और समय

खजुराहो में 15 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन सिंहपुर, डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, बेलाताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर और निवाड़ी रुकते हुए झांसी स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोपहर 2:29 बजे झांसी स्टेशन पर पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: Lucknow में बढ़ा जमीन का दाम, इन सड़कों के आसपास की जमीन हुई महंगी

On

About The Author