गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत का इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
-(1).png)
यूपी में राज्य सरकार ने रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लगातार ले रही है जिसमें प्रयागराज जंक्शन से राजधानी लखनऊ होकर गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज स्टेशन पर ठहराव महाकुंभ के समय प्रारंभ किया गया था जिसमें अब रेलवे ने पूर्ण रूप से बंद कर दिया है अब इस कड़ी में 30 जून के बाद ठहराव नहीं बढ़ाया गया है जिसमें यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है रेलवे अधिकारी कुलदीप तिवारी इसकी पुष्टि कर रहे हैं.
जून के बाद से नहीं बढ़ा स्टेशन पर ठहराव
अब इसको लेकर असमंजस में यात्रियों और उनके स्वजनों के प्रयागराज पहुंचने का क्रम अभी भी जारी है तथा वह मानसिक तौर से परेशान भी हो रहे हैं. पहले अब यह प्रयागराज जंक्शन के लिए संचालित होती रहती थी अब इसे उत्तर रेलवे ने प्रयागराज में ही अपने रेलवे स्टेशन प्रयागराज स्टेशन प्रयागराज जंक्शन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास इसका ठहराव दिया गया था लेकिन जून के बाद इसकी विस्तारित समय सारणी जारी नहीं हुई है.
-(1)1.png)
यात्रियों को काफी हुई परेशानी
अब इस कड़ी में 22549 और 22550 गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों ओर से 2 मिनट के लिए प्रयागराज में रुकती थी लेकिन प्रयागराज से गोरखपुर जाते समय दोपहर में 3:27 पर पहुंचती थी तथा 3:29 पर आवश्यक रूप से रवाना हो जाती थी फिर उस कड़ी में वापसी में गोरखपुर की ओर से दोपहर करीब 12:58 पर प्रयागराज आती थी. और 2 मिनट बाद दोपहर के 1:00 प्रयागराज जंक्शन के लिए रवाना हो जाती थी.
अब इस कडी़ में राजधानी लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने ठहराव बंद होने की लगातार पुष्टि कर रहे हैं इस मामले में जेडआरयूसीसी के सदस्य सांसद प्रवीण पटेल ने बताया है कि अब इस मामले को जेडआरयूसीसी मीटिंग में उठाया गया है तथा पुनः प्रयागराज में ठहराव के लिए प्रस्ताव भी जल्द ही दिया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।