यूपी के इस जिले में ग्रीन फील्ड हाईवे योजना जल्द होगा प्रारंभ, जानिए क्या किया गया है प्लान
.png)
यूपी में राज्य सरकार ने ग्रीन फील्ड हाईवे निर्माण योजना को लेकर अहम फैसला लगातार ले रही है. कानपुर और कबरई ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है जिसमें सितंबर माह में हाईवे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रावधान प्रारंभ करवा दी जाएगी अब करीब करीब 93 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. कानपुर महोबा तथा हमीरपुर के गांव भी इसमें शामिल है. कानपुर के सबसे ज्यादा गांव करीब करीब 49 गांव की जमीन मौजूद है.
ग्रीनफील्ड हाईवे निर्माण की योजना प्रारंभ
इस कड़ी में कानपुर कबरई हाईवे निर्माण का रास्ता बिल्कुल स्पष्ट रूप से साफ हो चुका है जिसमें करीब करीब 112 किलोमीटर लंबा यह ग्रीन फील्ड हाईवे कानपुर नगर, देहात, हमीरपुर पता महोबा सीमा से छतरपुर में इकोनामिक कॉरिडोर से कनेक्ट किया जाएगा अब कानपुर से हमीरपुर टू लेन हाईवे पर नौबस्ता से हमीरपुर के ट्रैफिक लोड अधिक होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भी इसी मार्ग पर आए दिन होता रहता है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 112 किलोमीटर लंबा लंबे हाईवे निर्माण के लिए 1139 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया जाएगा जिसमें सबसे ज्यादा भूमि हमीरपुर जनपद में 35 गांव की 500 हैकटेयर, कानपुर जिले में 49 गांव में 387 हैकटेयर तथा महोबा में नौगांव में 252 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया सितंबर महीने में प्रारंभ कर दी जाएगी.
-(1)1.png)
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ
अब इस योजना के माध्यम से ग्रीन फील्ड हाईवे को रिंग रोड के पास रमईपुर में मगरासा के पास कनेक्ट किया जाएगा जिसमें भोपाल तथा मुंबई तक का सफर आसानी से आसान हो जाएगा अब इसके बाद निर्माण होने से कानपुर और सागर मार्ग पर यातायात का भार बहुत कम हो जाएगा अब इसके साथ-साथ ही सड़क हादसों में काफी कमी आएगी करीब तीन महीना पहले कानपुर कबरई ग्रीन हाईवे का एलाइनमेंट स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय भेजवा दिया गया था. इस दौरान मंत्रालय ने स्वीकृति देने से पहले नेशनल प्लानिंग ग्रुप से अनापत्ति लेने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया था.
अब इन दोनों विभागों से स्वीकृति मिलने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी एलाइनमेंट स्वीकृति के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण के लिए गजट प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है अब इसी सप्ताह गजट को प्रकाशित भी कर दिया जाएगा गजट प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के अंदर आपत्तियों को स्वीकार करते हुए प्रशासन निस्तारण भी करेगा अब इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. अब ग्रीन फील्ड हाईवे बुंदेलखंड एक्सप्रेस की तरह ही निर्माण किया जाएगा वर्ष 2021 में केंद्र सरकार ने कानपुर सागर नेशनल हाईवे के समांतर महोबा जिले के कबरई तक ग्रीन हाईवे बनाने का निर्णय ले लिया गया था जो अब साकार होने की दिशा में तैयारी की जा रही है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।