यूपी में इस जगह बनेगा 300 करोड़ रुपए से नया पुल, बाराबंकी से इन रूटों को मिलेगी रफ्तार

Uttar Pradesh News

यूपी में इस जगह बनेगा 300 करोड़ रुपए से नया पुल, बाराबंकी से इन रूटों को मिलेगी रफ्तार
यूपी में इस जगह बनेगा 300 करोड़ रुपए से नया पुल, बाराबंकी से इन रूटों को मिलेगी रफ्तार

देश के बड़े राज्यों के वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। इन राज्यों को सीधा जोड़ने के लिए नया पुल बनाया जा रहा है। जिसपर कार-बाइक.बस.ट्रक सरपट दौड़ सकेंगे। यह केबल हेंगिंग ब्रिज होगा। जिसके लिए सभी विभागों की मंजूरी मिल चुकी है। खास बात यह है कि ब्रिज का काम जल्द ही शुरु हो जाएगा। 

संजय सेतु को मिलेगा सहारा

बाराबंकी-बहराइच हाईवे को फोरलेन बनाने के साथ ही सरयू नदी पर नया पुल बनाने की कवायद भी चल रही है। महादेवा कॉरिडोर का निर्माण भी प्रस्तावित है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं व कांवरियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्र सरकार की सहमति के बाद पिछले साल एनएचएआई स्तर से इसके लिए सर्वे कार्य भी पूरा किया जा चुका है। नया पुल संजय सेतु व रेलवे पुल के बीच में बनाने की तैयारी है। इसके निर्माण में तीन से चार साल का समय लगने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: यूपी में रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान

केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद अब एनएचएआई इसके डीपीआर के साथ स्टीमेट बनाने की प्रक्रिया में जुटा है। इसके निर्माण पर तीन सौ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पुल के निर्माण से बूढ़े हो चुके संजय सेतु को बड़ा सहारा मिलेगा। साथ ही ट्रैफिक लोड के कारण होने वाली जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी

पांच घंटे लगते थे जाम 

सरयू नदी संजय सेतु की आठ जोड़ों में आई दरार की मरम्मत चल रही है। इसके चलते रामनगर के चौका घाट रेलवे स्टेशन से संजय सेतु तक व पूर्वाेत्तर के घाघरा घाट ओवरब्रिज तक यातायात वाहनों की कतारें लग गईं। सुबह से करीब पांच घंटे बाद लंबा जाम छूटा और धीरे-धीरे वाहन निकले। संजय सेतु के जोड़ों में आई दरार की मरम्मत कराई गई थी। सेतु के जोड़ों को पीएनसी कंपनी ने बनाया था, जिनमें दरारें आ गई हैं। कार्यदाई संस्था से संपर्क कर सीओ ने जोड़ों के टूट जाने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिलें में बन रहा 4 अंडरपास, इन दो जिलों के बीच में गाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार

पीएनसी कंपनी ने एक वाहन पर विद्युत उपकरण व बिल्डिग मशीन सहित वेल्डर को भेजा जो सोमवार को दूसरे पहर में पहुंची। इसके बाद सेतु के जोड़ों में आई दरार की मरम्मत शुरू की गई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा-बहराइच पर अधिकांश वाहनों का आवागमन होता। यह मार्ग पूर्वाेत्तर के गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, नेपाल को जोड़ता है। सेतु पर जोड़ों के क्षतिग्रस्त होने का कारण भारी वाहनों का आवागमन माना जा रहा है। संजय सेतु का निर्माण 1984 में हुआ था। अधिकारियो के अनुसार यह बिना किसी घुमाव वाला सीधा लेकिन शानदार ब्रिज होगा। वर्तमान में संजय सेतु पर यातायात का दबाव 50 गुना से अधिक हो गया है। इस कारण क्षतिग्रस्त हुए संजय सेतु के ज्वाइंटों की अब तक 10 से अधिक बार मरम्मत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले की 15 कॉलोनियां शामिल होंगी नगर निगम में, मिलेंगी यह सुविधा
यूपी में हाईवे से कनेक्ट होगा यह टाउनशिप, इस मार्ग से जुड़ेंगे गाँव
यूपी में इन तारीखों को बदलेगा मौसम, बारिश के साथ पड़ेंगे ओले !
यूपी के बस्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व होमगार्ड से 5 लाख वसूला, मांगने पर दिया धमकी
यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर होगा 100 ट्रेनों का स्टॉप
यूपी के इस ज़िले में भूमि अधिग्रहण में तेजी, इन 25 गाँव के लोगो को मिलेगा पूरा मुआवज़ा
अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट
यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
यूपी में रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान
यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी