यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश
Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समर्थ और सशक्त समाज के लिए आधी आबादी को स्वावलंबी बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। सही दिशा और मेहनत से किसी लक्ष्य में जुटने में सफलता जरूर मिलती है। जिले के विकास खंड, तहसील कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी और प्राधिकरण कार्यालयों में अब ई-आफिस प्रणाली पर ही काम होगा।
सारे काम ऑनलाइन होंगे
कन्नौज प्रदेश का पहला जिला बना
कन्नौज प्रदेश का पहला जिला बन गया है जहां सभी थानों और कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली लागू की गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसका उद्घाटन वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। कन्नौज अपने सभी थानों व कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली लागू करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया। उसकी इस उपलब्धि को डीजीपी ने भी सराहा। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को सुशासन दिवस पर वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के जरिए कन्नौज के सभी थानों में लागू होने वाली इस ई-आफिस प्रणाली का उद्घाटन किया। यह सब कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनन्द के पर्यवेक्षण में हुआ। ई-आफिस प्रणाली से पुलिस महकमे के भीतर होने वाली समस्त प्रशासनिक प्रक्रियायें आधुनिक हो जाएंगी। इससे पारदर्शिता के साथ ही जवाबदेही भी तय होगी।
उन्होंने एसपी कन्नौज के प्रयासों की सराहना की। डीजीपी ने कन्नौज में शत प्रतिशत इस प्रणाली को लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रधान लिपित मो. रईस, सब इंस्पेक्टर लेखा त्रिपुरेश तिवारी, सीसीटीएनएस के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुशील प्रजापति, ई-आफिस प्रभारी सुभाष सक्सेना, सिपाही ज्ञानेंद्र को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। ई आफिस का निर्माण एनआईसी ने किया है। इससे कार्यालयो में की जा रही सम्पूर्ण कार्यवाही को कागजरहित तथा तेज बनाये जाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।