यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश

Yogi Adityanath

यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश
यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समर्थ और सशक्त समाज के लिए आधी आबादी को स्वावलंबी बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। सही दिशा और मेहनत से किसी लक्ष्य में जुटने में सफलता जरूर मिलती है। जिले के विकास खंड, तहसील कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी और प्राधिकरण कार्यालयों में अब ई-आफिस प्रणाली पर ही काम होगा। 

सारे काम ऑनलाइन होंगे

एक जनवरी से सभी ब्लाक, तहसील, मुख्यालय और मंडल कार्यालय में ई-आफिस प्रणाली पर ही पत्रावलियों का निस्तारण और पत्राचार हो। ई-आफिस, उत्तर प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के अंतर्गत एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है। यह साफ्टवेयर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की ओर से विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य, उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों एवं कार्यालयों में होने वाले समस्त कार्यों/प्रक्रियाओं को अधिक कुशल, प्रभावी, पारदर्शी बनाना है। इस नई व्यवस्था के लागू होने से किसी भी पटल के टेबल से लेकर कर्मचारियों के हाथों तक में फाइलें नहीं दिखेंगी। न ही कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोई पत्रावली लेकर किसी कर्मचारी के पटल से अधिकारी के कार्यालय तक की दूरी तय करेगा। ये सारे काम ऑनलाइन होंगे। शासन या स्थानीय स्तर पर जारी आदेश की प्रति कागजों में संबंधित अधिकारी के पास नहीं भेजी जाएगी बल्कि मेल पर जाएगी।

यह भी पढ़ें: अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट

कन्नौज प्रदेश का पहला जिला बना

कन्नौज प्रदेश का पहला जिला बन गया है जहां सभी थानों और कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली लागू की गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसका उद्घाटन वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। कन्नौज अपने सभी थानों व कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली लागू करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया। उसकी इस उपलब्धि को डीजीपी ने भी सराहा। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को सुशासन दिवस पर वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के जरिए कन्नौज के सभी थानों में लागू होने वाली इस ई-आफिस प्रणाली का उद्घाटन किया। यह सब कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनन्द के पर्यवेक्षण में हुआ। ई-आफिस प्रणाली से पुलिस महकमे के भीतर होने वाली समस्त प्रशासनिक प्रक्रियायें आधुनिक हो जाएंगी। इससे पारदर्शिता के साथ ही जवाबदेही भी तय होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में हाईवे से कनेक्ट होगा यह टाउनशिप, इस मार्ग से जुड़ेंगे गाँव

उन्होंने एसपी कन्नौज के प्रयासों की सराहना की। डीजीपी ने कन्नौज में शत प्रतिशत इस प्रणाली को लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रधान लिपित मो. रईस, सब इंस्पेक्टर लेखा त्रिपुरेश तिवारी, सीसीटीएनएस के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुशील प्रजापति, ई-आफिस प्रभारी सुभाष सक्सेना, सिपाही ज्ञानेंद्र को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। ई आफिस का निर्माण एनआईसी ने किया है। इससे कार्यालयो में की जा रही सम्पूर्ण कार्यवाही को कागजरहित तथा तेज बनाये जाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन तारीखों को बदलेगा मौसम, बारिश के साथ पड़ेंगे ओले !

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले की 15 कॉलोनियां शामिल होंगी नगर निगम में, मिलेंगी यह सुविधा
यूपी में हाईवे से कनेक्ट होगा यह टाउनशिप, इस मार्ग से जुड़ेंगे गाँव
यूपी में इन तारीखों को बदलेगा मौसम, बारिश के साथ पड़ेंगे ओले !
यूपी के बस्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व होमगार्ड से 5 लाख वसूला, मांगने पर दिया धमकी
यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर होगा 100 ट्रेनों का स्टॉप
यूपी के इस ज़िले में भूमि अधिग्रहण में तेजी, इन 25 गाँव के लोगो को मिलेगा पूरा मुआवज़ा
अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट
यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
यूपी में रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान
यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी