Basti News: जगनरायन आर्य का आकस्मिक निधन, कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
Leading Hindi News Website
On

बस्ती, 11 जनवरी. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य जगनरायन आर्य का उनके अमरूदबाग स्थित आवास पर 76 वर्ष की अवस्था में आकस्मिक निधन हो गया. कांग्रेसजनों में शोक व्याप्त है. पार्टी दफ्तर पर शोकसभा आयोजित कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि दी. प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा जगनरायन आर्य ने आजीवन कांग्रेस की सेवा किया.
वे पार्टी की विचारधारा से प्रभावित थे. अक्सर कहा करते थे ‘‘मर जाऊंगा कांग्रेस नही छोड़ूंगा’’. आखिरी सांस तक उन्होने किसी दूसरे दल के तरफ मुड़कर नही देखा. उनका हमारे बीच से जाना अत्यन्त कष्टप्रद है. कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जगनरायन आर्य को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता मो. रफीक खां, बाबूराम सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, गिरजेश पाल, सुरेन्द्र मिश्रा, कुंवर जितेन्द्र सिंह, अतीउल्लाह सिद्धीकी, जयप्रकाश चौबे, सहित तमाम पार्टी कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
On