Basti News: SKPG College में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रहे डॉक्टर रामदेव ओझा का निधन, शोक की लहर
Vishnu Dutt Ojha के पिता का निधन

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में शिवहर्ष उपाध्याय किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्ती में हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामदेव ओझा का शनिवार को निधन हो गया. स्व. ओझा के बेटे नंदीश्वर दत्त ओझा ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर इस आशय की जानकारी दी.
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा-हिंदी साहित्य जिनके बिना अव्याख्यात रहेगा ऐसे अद्वितीय विद्वान मेरे बाबूजी डॉक्टर रामदेव ओझा अब इस दुनिया में नहीं रहे.
WhatsApp पर Follow करें भारतीय बस्ती का चैनल. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के
Read Below Advertisement
https://whatsapp.com/channel/0029Va9BmP3FCCoa6ttkit1r
-(1).png)
डॉक्टर रामदेव ओझा के निधन से साहित्य, शिक्षा जगत में शोक की लहर है. उनके चाहने वाले और उनसे पढ़ने वाले छात्रों ने डॉक्टर ओझा के निधन पर शोक प्रकट किया.
पत्रकार दिनेश दुबे ने लिखा- शिवहर्ष उपाध्याय किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्ती में हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामदेव ओझा के निधन की सूचना उनके छोटे पुत्र नंदीश्वरदत्त ओझा के फेसबुक वॉल से अभी एक घंटे पहले मिली. डॉ. ओझा , शिक्षण काल मैं एक अनुशासन प्रिय आदर्श शिक्षक के रूप में जाने जाते थे . निडर और धैर्यशील व्यक्ति होने के नाते कॉलेज में उनके कार्यवाहक प्रधानाचार्य रहते अनुशासन का जो माहौल बना था उसे आज भी याद किया जाता है. आदर्श शिक्षक और कठोर अनुशासन प्रिय प्रो. ओझा को विनम्र श्रद्धांजलि.....
डॉक्टर ओझा के निधन पर SKPG College Basti के पुरा छात्र संगठन के दुर्गादत्त पांडेय ने भी शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा- शिक्षा के प्रसार के लिए जीवन खपा देने वाले अनुशासन प्रिय, सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति कॉलेज के पूर्व प्राचार्य हम सबके सम्माननीय आदरणीय डाक्टर राम देव ओझा जी के निधन पर शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती के पूर्व छात्र परिवार की तरफ़ से हमारी श्रद्धांजलि.
ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ