अभिनेता विमल पाण्डेय के भोजपुरी फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” की शूटिंग हुई शुरू

अभिनेता विमल पाण्डेय के भोजपुरी फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” की शूटिंग हुई शुरू
Whatsapp_image_2020 10 16_at_02.52.26

बस्ती / भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता विमल पाण्डेय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में शुमार होते जा रहें हैं यही कारण है की उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है उनके एक फिल्म की शूटिंग ख़त्म नहीं होती है की दूसरी शुरू हो जाती है. इसी कड़ी में वह एक बार फिर एक नए फिल्म में धमाल मचाते नजर आनें वाले हैं इस फिल्म का नाम है “बलम मोरा रंग रसिया” जिसकी शूटिंग का मुहूर्त शुक्रवार को विधिविधान से किया गया. इस फिल्म में जहाँ विमल पांडेय लीड रोल में नजर आयेंगे वहीँ उनके साथ दीपक दिलदार, अवंतिका यादव, साधना यादव, विनोद मिश्रा, संजय वर्मा, सन्जू सोलंकी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

माँ पितांबरा फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता पी.एन सिंह हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी धीरज तिवारी है संभाल रहें हैं. फिल्म का गीत शेखर मधुर, धीरज तिवारी, राजेश मिश्रा, सोनू सुधाकर, अमर विदेशी का है और संगीत अमन श्लोक नें दिया है. फिल्म के छायाकन की जिम्मेदारी सम्राट् सिंह संभाल रहें हैं और कोरियोग्राफर महेश आचार्य हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में सेटेलाइट बस अड्डे का काम जल्द होगा पूर

इस फिल्म में फाईट मास्टर की जिम्मेदारी प्रदीप प्रदीप खड़का निभा रहें हैं जबकि और प्रचारक आर्यन पांडेय हैं. इस फिल्म मे विमल पाण्डेय के अपोजिट अवंतिका को रखा गया है जिनके साथ वह रोमांस का तड़का लगाते नजर आएंगे. वही दीपक दिलदार के अपोजिट अभिनेत्री साधना नजर आने वाली हैं

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: बस्ती में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी या गलती? भेज दिया 10,000 का चालान, चालक परेशान

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे विमल पाण्डेय मूल रूप से पूर्वांचल के नेपाल से सटे महराजगंज जिले के रहनें वाले हैं. भोजपुरी सिने जगत में बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले विमल पाण्डेय नें अपनें फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत एक वीडियो एलबम से की थी. इस वीडियो एलबम में इनके अभिनय को लोगों नें इतना पसंद किया की उनके पास एकाएक फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गये. म्यूजिक एल्बम चांद अजोरा में इन उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था.
इसके बाद उन्होंने फिल्म दिलवर में किये अपनें अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. हाल ही में उन्होंने निर्देशक प्रकाश आनंद के भोजपुरी फिल्म ‘दिल धड़के तोहरे नाम से’ के लिए बतौर नायक साइन किया है. इसके पहले उन्होंने ‘दिल दिया है जान भी देंगे’, ‘मैं हूँ मजनू तेरा’, हमरे मरद के मेहरारू’ और ‘हीरा बाबू एम बी बी एस में भी अपना काम पूरा किया है.

On

ताजा खबरें

यूपी में इस जगह पानी को लेकर ग्रामीण परेशान
अब खत्म हुआ खेल! भारत ने पाकिस्तान से हर तरह का व्यापार किया बंद
धोनी ने खुद ही बनाई थी जो टीम, अब वही टीम IPL 2025 में सबसे पहले हुई बाहर!
बस्ती में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी या गलती? भेज दिया 10,000 का चालान, चालक परेशान
RCB टॉप पर होने के बावजूद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है? जानिए वो समीकरण जो बदल सकता है पूरा खेल!
IPL 2025: करोड़ों में बिके ये खिलाड़ी रहे सबसे बड़े फ्लॉप, नाम बड़ा लेकिन काम बेहद छोटा!
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्स्प्रेस-वे पर जाने कितना लगेगा टोल
यूपी के इस जिले में 150 से ज्यादा स्कूल होंगे बंद!
यूपी में इस रूट पर अंडरपास का काम शुरू, नहीं लगेगा जाम
यूपी में सीएम योगी एक्शन में, नक्शे पास होने को लेकर कही यह जरूरी बात