यूपी के इस जिले में सेटेलाइट बस अड्डे का काम जल्द होगा पूर

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में बन रहे दो महत्वपूर्ण बस स्टैंड के निर्माण कार्य में तेजी आई है. रोजा स्थित सेटेलाइट बस स्टैंड 80% तक पूरा हो चुका है, जबकि शहर के मुख्य बस स्टैंड का कार्य भी रफ्तार पकड़ रहा है. यह दोनों परियोजनाएं आगामी 2 महीनों में परिवहन निगम को सौंपी जा सकती हैं.
शहर की परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और सुगम बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा शाहजहांपुर में 2 प्रमुख बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है. इनमें एक रोजा क्षेत्र में स्थित सेटेलाइट बस स्टैंड है, जबकि दूसरा शहर के मध्य स्थित पुराना बस स्टैंड है, जिसे अब नये स्वरूप में विकसित किया जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, रोजा स्थित सेटेलाइट बस स्टैंड का 80% निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि शहर वाले बस स्टैंड का कार्य भी धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहा है. रोजा क्षेत्र के अहमदपुर निवाजपुर में स्थापित हो रहा सेटेलाइट बस स्टैंड करीब 12.48 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. वहीं, शहर के पुवायां रोड पर 10.59 करोड़ रुपये की लागत से नया बस डिपो और कार्यशाला बनाई जा रही है, ताकि बसों के रखरखाव और संचालन की व्यवस्था और बेहतर हो सके. इसके अलावा शहर के मुख्य बस स्टैंड का सुंदरीकरण कार्य भी जोरों पर है, जिस पर करीब 18.19 करोड़ रुपये की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.
यह ध्यान देने योग्य है कि 17 जनवरी को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इन परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया था. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इन कार्यों को अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाना था, परंतु तकनीकी कारणों और कुछ प्रशासनिक विलंब के चलते काम अभी तक पूरा नहीं हो सका. फिर भी अधिकारियों का दावा है कि अब कार्य में अच्छी प्रगति हो रही है और दोनों परियोजनाएं लगभग दो महीनों में पूरी कर ली जाएंगी. रिपोर्ट के अनुसार, सेटेलाइट बस स्टैंड में अभी फर्श और बाहरी सज्जा जैसे कई कार्य शेष हैं. वहीं शहर के मुख्य बस स्टैंड में दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, साथ ही मुख्य द्वार भी बनाया जा रहा है जो इस परिसर को नया और आकर्षक रूप देगा. परिवहन निगम के एआरएम रामप्यारे प्रसाद ने बताया कि निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि जल्द ही कार्यदायी संस्था इन दोनों सुविधाओं को निगम को हस्तांतरित कर देगी.
Read Below Advertisement
इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से शाहजहांपुर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी. नए सेटेलाइट बस स्टैंड से शहर में यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. शहर के पुराने बस स्टैंड का कायाकल्प भी यात्रियों के अनुभव को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएगा. परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, भविष्य में इन बस स्टैंड को स्मार्ट टेक्नोलॉजी से भी जोड़ा जाएगा, जहां ऑनलाइन टिकट बुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक सूचना बोर्ड और यात्री सुविधाओं को तकनीक के माध्यम से मजबूत किया जाएगा. इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि आस-पास के जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह एक बेहतर और सुविधाजनक केंद्र साबित होगा.