एशिया कप 2025 से पाकिस्तान बाहर? पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला संभव

पाकिस्तान का एशिया कप से बाहर होना अब लगभग तय माना जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव आ गया है। BCCI ने भी अपना रुख साफ कर दिया है – अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं होगा।
कई पूर्व क्रिकेटर्स और वर्तमान खिलाड़ी भी यही मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया जाए। एशिया कप की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका कर रहे हैं, और ऐसे में भारत के लिए यह तय करना आसान होगा कि किस टीम को शामिल करना है और किसे नहीं। चर्चा ये भी है कि पाकिस्तान की जगह किसी दूसरी एशियाई टीम को बुलाया जाए और टूर्नामेंट उसी के साथ खेला जाए।
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एशिया कप में खेलना मुश्किल है और इसके साथ ही एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) की स्थिति भी संकट में आ सकती है। अगर भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेलता, तो हो सकता है कि एसीसी को भंग कर दिया जाए।
गावस्कर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड हमेशा वही करता है जो भारत सरकार तय करती है, इसलिए संभावना कम है कि भारत एशिया कप के मामले में अपना रुख बदलेगा। 2025 में सितंबर के करीब एशिया कप होना है, लेकिन हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान को इसमें जगह नहीं मिलेगी।
Read Below Advertisement
पहलगाम हमले के बाद देश में गुस्सा है और सरकार व क्रिकेट बोर्ड पर भी दबाव है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट संबंध न रखे जाएं। ऐसे में अगर पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया गया, तो यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
अब देखना यह है कि क्या वाकई एसीसी टूटता है, एशिया कप का फॉर्मेट बदलता है, या फिर कोई नया टूर्नामेंट सामने आता है – लेकिन एक बात लगभग तय है कि पाकिस्तान की मुश्किलें अब क्रिकेट में भी बढ़ गई हैं।