एशिया कप 2025 से पाकिस्तान बाहर? पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला संभव

एशिया कप 2025 से पाकिस्तान बाहर? पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला संभव
Pakistan out of Asia Cup 2025? A big decision possible after Pahalgam attack

पाकिस्तान का एशिया कप से बाहर होना अब लगभग तय माना जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव आ गया है। BCCI ने भी अपना रुख साफ कर दिया है – अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं होगा।

कई पूर्व क्रिकेटर्स और वर्तमान खिलाड़ी भी यही मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया जाए। एशिया कप की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका कर रहे हैं, और ऐसे में भारत के लिए यह तय करना आसान होगा कि किस टीम को शामिल करना है और किसे नहीं। चर्चा ये भी है कि पाकिस्तान की जगह किसी दूसरी एशियाई टीम को बुलाया जाए और टूर्नामेंट उसी के साथ खेला जाए।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एशिया कप में खेलना मुश्किल है और इसके साथ ही एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) की स्थिति भी संकट में आ सकती है। अगर भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेलता, तो हो सकता है कि एसीसी को भंग कर दिया जाए।

गावस्कर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड हमेशा वही करता है जो भारत सरकार तय करती है, इसलिए संभावना कम है कि भारत एशिया कप के मामले में अपना रुख बदलेगा। 2025 में सितंबर के करीब एशिया कप होना है, लेकिन हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान को इसमें जगह नहीं मिलेगी।

Read Below Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि संभव है भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और किसी अन्य एशियाई टीम (जैसे UAE या हांगकांग) को मिलाकर चार या पांच देशों का टूर्नामेंट कराया जाए। यह भी हो सकता है कि भारत एसीसी से बाहर निकल जाए और खुद अपने स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित करे।

पहलगाम हमले के बाद देश में गुस्सा है और सरकार व क्रिकेट बोर्ड पर भी दबाव है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट संबंध न रखे जाएं। ऐसे में अगर पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया गया, तो यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

अब देखना यह है कि क्या वाकई एसीसी टूटता है, एशिया कप का फॉर्मेट बदलता है, या फिर कोई नया टूर्नामेंट सामने आता है – लेकिन एक बात लगभग तय है कि पाकिस्तान की मुश्किलें अब क्रिकेट में भी बढ़ गई हैं।

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
क्या वाकई वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 साल के हैं? जानें कैसे TW3 टेस्ट से सामने आएगा सच!
एशिया कप 2025 से पाकिस्तान बाहर? पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला संभव
स्मार्टवॉच के दौर में भी क्यों चमक रहा है Rolex का जलवा?
Gujarat Titans की चुप्पी से फूटा बड़ा राज, Rabada ने खुद किया कबूल—बैन की असली वजह अब आई सामने!
16 जून और 30 जून से बदल जाएगा UPI सिस्टम: जानिए क्या होंगे बड़े बदलाव और कैसे बढ़ेगी आपकी सुरक्षा
यूपी के इन 16 जिलों में सड़कों पर नहीं लगेगा जाम! खास तरीके से बनेंगी सड़के
बस्ती में सुबह 10 बजे से इस टाइम तक इन इलाकों में नहीं रहेगी लाइट
यूपी में अगले इतने दिनों तक होगी बारिश गिरेगी बिजली
यूपी में वरासत मामलों को लेकर सीएम योगी एक्शन में, अधिकारियों को दिए निर्देश