पुण्य तिथि पर याद किये गये आचार्य रामचंद्र शुक्ल

बस्ती . हिन्दी आलोचना शिखर आचार्य रामचंद्र शुक्ल को उनके पुण्य तिथि पर याद किया गया. मंगलवार को चित्रांश क्लब जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों ने आचार्य शुक्ल के दो प्रतिमाओं पर साफ सफाई कर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया.
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि आाचार्य रामचन्द्र शुक्ल बस्ती जनपद ही नहीं विश्व के गौरव हैं. अगौना में जन्में आचार्य शुक्ल ने बीस साल की उम्र में निबंध लिखा था, जिसका नाम था ‘साहित्य क्या है’. उनका यह निबन्ध आज भी विद्यार्थियोें के लिये बड़ा आधार है.
पुण्य तिथि पर आचार्य शुक्ल को नमन् करने वालों में दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी, उपेंद्र श्रीवास्तव ‘विशाल’ रवि राज श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव ,मोहम्मद इस्माइल , अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, संतकुमार, अजीत कश्यप चौधरी विवेक आदि शामिल रहे.