Ayodhya News: नव संवत्सर पर हजारों संतों ने की रामकोट की परिक्रमा

अयोध्या.नवसंवत्सर 2080 विक्रमी संवत के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मत्तगजेंद्र मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पूरे शाही वैभव के साथ निकली रामकोट की परिक्रमा आकर्षण का केंद्र रही.परिक्रमा में रामनगरी के हजारों साधु-संत व भक्त शामिल हुए. परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह तोरण द्वार से सजाया गया था और लगभग 3:30 बजे संतो ने जय श्रीराम के उद्घोष से परिक्रमा प्रारंभ की यह अनुपम उत्सव देखते ही बनता था. बुधवार की सुबह से श्री रामनवमी महोत्सव का आगाज हो जाएगा.रथ पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता, गणेश भगवान और हनुमान जी के स्वरूप भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे. हाथी- घोड़ा व बैंड बाजे भी भव्यता बढ़ा रहे थे. महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा भगवान के भव्य मंदिर विराजमान होने के पहले अंतिम परिक्रमा है इसलिए जनमानस में हर्षोल्लास है. महंत जयराम दास हिंदू नव वर्ष पर हम संकल्प लेते कि हमारी कोई जाति नहीं हम सब हिंदू हैं हमारा धर्म सनातन है.संचालन महंत रामायणी रामशरण दास ने किया.
परिक्रमा में संतो महंतों गृहस्था और महिलाओं सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए इसमें प्रमुख रूप मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य, लक्ष्मण किला पीठाधीश्वर महंत मैथिली रमण शरण,ट्रस्ट के सदस्य दिनेन्द्र दास,श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण, महंत शशिकांत दास, महंत मनीष दास पुजारी रमेश दास,अधिकारी छविराम दास, महंत संतोष दास, दास ज्ञानी गुरजीत, सिंह विधायक वेद गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रोहित सिंह, अयोध्या के प्रथम मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र,भाजपा नेता कमलेश श्रीवास्तव सहित हजारों लोग सम्मिलित हुए.