यूपी में इस रूट के यात्रियों के लिए खुशख़बरी, चलेंगी विशेष ट्रेन

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर है. बेंगलुरु में नौकरी या पढ़ाई करने वाले पूर्वांचल के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. लंबे समय से यात्रियों की ओर से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और बेंगलुरु के मध्य विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन मई के महीने में तीन बार चलाई जाएगी, जिससे पूर्वांचल से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को अब सीट के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह समर स्पेशल ट्रेन 06529/06530 संख्या के साथ चलाई जाएगी, जिसका नाम सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल-बेंगलुरु-गोरखपुर समर स्पेशल रखा गया है. यह ट्रेन मई महीने में सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से 12, 19 और 26 मई को रवाना होगी, जबकि वापसी में गोरखपुर से 16, 23 और 30 मई को चलेगी. इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधाएं दी गई है:-
- कुल 18 कोच लगाए जाएंगे
- जिनमें एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित
- दो द्वितीय श्रेणी AC
- चार तृतीय श्रेणी AC
- सात स्लीपर
- चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे
- इससे सभी वर्गों के यात्रियों को यात्रा करने का अवसर मिलेगा.
रूट और समय:
Read Below Advertisement
- ट्रेन नंबर:- 06529 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल-बेंगलुरु से शाम 7:00 बजे रवाना होकर कडूरु, दावणगेरे, घटप्रभा, पुणे, रानी कमलापति (भोपाल), वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), प्रयागराज और वाराणसी होते हुए चौथे दिन सुबह 6:40 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी.
- ट्रेन नंबर:- 06530 गोरखपुर से यह ट्रेन शाम 5:00 बजे चलेगी और देवरिया सदर, भटनी, मऊ, बनारस, प्रयागराज, झांसी और पुणे जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन सुबह 8:15 बजे सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु पहुंच जाएगी.
रेल प्रशासन के इस फैसले से उन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी जो गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवारों से मिलने या नौकरी के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. जहां एक ओर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है, वहीं दूसरी ओर नियमित ट्रेनों की विलंब यात्रियों की परेशानी का कारण बन रही है. बीतें शनिवार को गोरखपुर से बनारस जाने वाली ट्रेन नंबर:- 15103 इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 6 घंटे की देरी से चली, जिससे सैकड़ों यात्री घंटों तक स्टेशन पर परेशान होते रहे. ट्रेन का समय शाम 4:15 बजे था, लेकिन सैकड़ों यात्री 4 बजे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए थे. जब ट्रेन 3-4 घंटे तक नहीं आई तो यात्रियों की चिंता गुस्से में बदलने लगी.
कुछ लोग वापस लौटने को मजबूर हुए, वहीं बहुत से यात्री रात तक प्लेटफॉर्म पर बैठे रहे. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन मानीराम स्टेशन पर रुकी हुई थी और नकहा स्टेशन पहुंचने के पश्चात भी गोरखपुर प्लेटफॉर्म पर जगह न मिलने के कारण उसे घंटों वहीं खड़ा रहना पड़ा. रात 10:00 बजे तक ट्रेन गोरखपुर नहीं पहुंच पाई थी. इस तरह की अनियमित कार्य रेलवे के कार्यों पर सवाल उठातीं है. एक तरफ़ विशेष ट्रेनों की शुरुआत यात्रियों को राहत देती है, वहीं दूसरी तरफ़ नियमित सेवाओं में लापरवाही इस राहत में अशांति का कार्य कर रही है.