अयोध्या फिर रचेगा इतिहास! 19 अक्टूबर को दीपोत्सव में 26 लाख दीयों का विश्व रिकॉर्ड, ड्रोन शो और CM का राज्याभिषेक
दोपहर में राम कथा पार्क हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी का आगमन होगा, जहां वे प्रदर्शनी एवं शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे. तत्पश्चात श्री राम-सीता स्वरूप का हेलीकॉप्टर से आगमन होगा और भरत मिलाप के साथ श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी एवं वशिष्ठ मुनि के प्रति रूपों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. इसके बाद श्रीराम-सीता स्वरूप को रथ पर बैठाकर रामकथा पार्क में मंच पर आसन ग्रहण कराया जाएगा, जहां मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा पूजन, वंदना, आरती एवं श्रीराम जी का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया जाएगा.
रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री जी अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सरयू आरती में सम्मिलित होंगे, जिसमें 2100 लोग सामूहिक रूप से भाग लेंगे. सरयू आरती के पश्चात मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा राम की पैड़ी पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे, जिनकी गिनती गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम द्वारा की जाएगी. रिकॉर्ड बनने के बाद लेजर लाइट शो, ड्रोन शो और आतिशबाजी का भव्य आयोजन होगा. इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी रामकथा पार्क में आयोजित रामलीलाओं का अवलोकन करेंगे.
ताजा खबरें
About The Author