पुलिसिया जुल्म! वामन मेश्राम बोले- दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर, एकजुट होकर लड़ो!

पुलिसिया जुल्म! वामन मेश्राम बोले- दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर, एकजुट होकर लड़ो!
पुलिसिया जुल्म! वामन मेश्राम बोले- दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर, एकजुट होकर लड़ो!

 शुक्रवार को भारत मुक्ति मोर्चा, बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये हुये कहा कि समूचे देश और उत्तर प्रदेश में दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों पर पुलिसिया जुल्म अत्याचार बढ गया है. जाति आधारित जनगणना शीघ्र कराये जाने, बैलेट पेपर से चुनाव पर जोर देते हुये कहा कि राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक मोर्चो पर एकजुटता से अधिकार हासिल होंगे. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने कहा कि जुल्म, अत्यचार के विरूद्ध एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद, बामसेफ के प्रदेश प्रभारी, धर्मेंद्र मौर्य भारतीय विद्यार्थी छात्रा प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलू निगम, बुद्धिष्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के राष्ट्रीय प्रभारी आनन्द गौतम आदि ने मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि गरीबों, किसानों, नौजवानों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है, भाजपा की सरकार उपलब्धियों का ढोल पीट रही है किन्तु यह जमीनी सच्चाई है कि अन्याय का विरोध करने वालों पर लगातार जुल्म ढाने के साथ ही दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्या तक की जा रही है. कहा कि ऐसे हालात में बदलाव के लिये एकजुट होना होगा.

मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजक भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि अन्याय का विरोध करने पर जुल्म ढाया जा रहा है. कहा कि उन्होने लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में दलित बालिका के हत्या का मामला उठाया तो उन्हें पुलिसिया दमन का शिकार होना पड़ा, अभी तक प्रशासन मामले में चुप्पी साधे हुये हैं.

कहा कि जनहित के सवाल को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा. सम्मेलन का संचालन करते हुये बहुजन मुक्ति पार्टी मंडल अध्यक्ष हृदय गौतम ने बस्ती मण्डल में हो रहे जुल्म, अत्याचार के अनेक मामलों को विस्तार से उठाया. सम्मेलन में दलित, अल्पसंख्यक उत्पीड़न, ईवीएम की जगह पर बैलेट बाक्स से चुनाव, सुरक्षा, शिक्षा अधिकार, कर्तव्य के साथ ही अनेक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई.  

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

 सम्मेलन में राम सुमेर यादव,ठाकुर प्रेम नंदवंशी, बुद्धेश राना, सोनी , सरिता, शिल्पी, उदयराज विद्यार्थी, धनंजय,कुंवर भीम सिंह, राम अवतार पासवान, अजीम, सुग्रीव चौधरी, महेंद्र कुमार, कांशीराम, हरिप्रसाद साहनी, चंद्रवती बुद्ध प्रिय पासवान, प्रदीप चौधरी के साथ ही  अनेक  संगठनों के लोग शामिल रहे. 

115 साल बाद फिजी से बस्ती पहुंचे अपने कबरा गांव, मिला बिछड़ा परिवार, छलक उठीं आंखें यह भी पढ़ें: 115 साल बाद फिजी से बस्ती पहुंचे अपने कबरा गांव, मिला बिछड़ा परिवार, छलक उठीं आंखें

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti