CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: बस्ती के सात्विक और गोंडा की अरुणिमा की देखें मार्कशीट , 456 और 449 मार्क्स के साथ चमके

पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट को लेकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बोर्ड ने 10वीं 12वीं की रिजल्ट घोषणा पत्र जारी कर दिया है. छात्रों के निरंतर मूल्यांकन और समग्र विकास को प्रोत्साहित करेगा.
यूपी के इन शहरों में लहरा सीबीएसई बोर्ड का परचम
आज पूरे देश में सेंट्रल बोर्ड आफ़ सेकेंडरी एजुकेशन रिजल्ट घोषणा को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उमंग की लहर है. लखनऊ में इस बार सेंट्रल बोर्ड आफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस बार 12वीं और 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 40 स्कूली केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान 42.920 छात्रवाने सफलतापूर्वक परीक्षा दी थी. सीबीएसई बोर्ड का आज रिजल्ट घोषित की प्रक्रिया शुरू हुआ है राजधानी लखनऊ में एक बार फिर देश की बेटियों ने अपनी कुशलता के बल पर पहचान बनाया है. आरएलबी की अनुष्का ने 99% इसी बीच एलपीएस साउथ शहर की रहने वाली आंचल भारद्वाज ने 98.8 प्रतिशत लाकर शहर का गौरव बढ़ाया है. आंचल ने ह्यूमैनिटीज संकाय से पढ़ाई करते हुए अंग्रेजी विषय में 98%, राजनीति विज्ञान में 99%, अर्थशास्त्र में 98%, भूगोल में पूरे 100% अंक हासिल किए हैं.
आंचल भारद्वाज ने बताया मैं शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करती थी मेंटल स्ट्रेस पर भी फोकस मेरा रहता था. शिक्षकों के अलावा परिवार से भी बातचीत मेरा जारी रहता था मेरा सपना है भविष्य भविष्य में इकोनॉमिक्स में कैरियर बनाना चाहती हूं अनुभूति वर्मा ने 97. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं यह परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच में होना सुनिश्चित किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार इस बार सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बोर्ड के सभी छात्रों और अभिभावकों को फर्जी खबरों से सावधान रहने की हिदायत दी है. इन सभी अभिभावकों को केवल आधिकारिक पोर्टल पर जाकर भरोसा जताने की अपील की है और लोगों विवरण की प्रक्रिया को भरने के बाद छात्र अपने डिजिटल मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड को लेकर यूपी के कई जिलों के छात्र इंतजार कर रहे थे आखिरकार रिजल्ट की घोषणा कब होगी और बेसब्री का इंतजार पर कब काबू पाया जाएगा. कई दिनों से छात्रों के मन में यह बात पनप रहा था.
Read Below Advertisement
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों में जोश और उमंग की लहर
आज 13 मई 2025 को कक्षा 12 और 10 का रिजल्ट घोषित हुआ, इस साल परीक्षाफल पर्सेन्ट कम आ गया है. सिर्फ और सिर्फ 88 पर्सेन्ट बच्चे ही पास हुए है. लेकिन इस कड़ी में बस्ती के केन्द्रीय विद्यालय बस्ती के छात्र सात्विक गोयल ने बस्ती जिले का नाम रोशन किया. मिली जानकारी के अनुसार अकाउंटेंसी में 89 अंक (A1 ग्रेड), इकोनॉमिक्स में 90 अंक (A2 ग्रेड) और बिज़नेस स्टडीज में 79 अंक (B1 ग्रेड) अंक मिले हैं.

.jpg)
सात्विक गोयल ने मुख्य विषयों के साथ-साथ अन्य विषयों में भी अच्छे अंक हासिल करके दिखाया है. अंग्रेज़ी कोर में 93 अंक (A1 ग्रेड), इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस में 85 अंक (C1 ग्रेड) और ऐच्छिक विषय फिजिकल एजुकेशन में 92 अंक (A1 ग्रेड) अंक लाकर अपनी पहचान बनाया है.

यूपी के गोंडा जिले में अरुणिमा पांडेय ने भव्य प्रदर्शन किया है. गोंडा में अरुणिमा जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्र है हिंदी कोर में 94 अंक, Biology में 94 अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ-साथ ही अंग्रेजी विषय में 92 , रसायन विज्ञान में 92 अंक मिले हैं. वहीं भौतिक विज्ञान में 84 अंक हासिल किए. इस दौरान यूपी के बस्ती और गोंडा सहित तमाम जिलों में खुशी के बादल छा चुके हैं. इस बार बोर्ड ने छात्रों को जानकारी दिया. रिजल्ट चेक करने के लिए तीन वेबसाइटों को आप चुन सकते हैं cbse.gov.in, result.cbsc.nic.in, cbseresults.nic.in पर विकसित करके अपना अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं सभी छात्रों को रिजल्ट को देखने के लिए अपना स्कूल नंबर, रोल नंबर, जन्मतिथि, एडमिट कार्ड, आईडी सभी दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक डालकर चेक कर सकते हैं.