पीएम मोदी के संबोधन के बाद क्या बोले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? जानें यहां

भारतीय सशस्त्र बलों ने एक बार फिर अपनी अदम्य वीरता का परिचय देते हुए बुधवार रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित मुजफ्फराबाद में आतंकियों के 9 ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस साहसिक अभियान को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। यह ऑपरेशन भारत की नई नीति का प्रतीक बन चुका है — जिसमें आतंक का जवाब तुरंत और पूरी ताकत से दिया जाता है।
सेना की इस बहादुरी पर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर की फोटो साझा करते हुए लिखा— "जय हिंद! जय हिंद की सेना!"

इसके साथ ही उन्होंने एक और बयान में कहा—
Read Below Advertisement
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ 'नए भारत' की नीति का स्पष्ट ऐलान है। 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है। जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन। हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा। जय हिंद!"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना की तारीफ करते हुए लिखा— "भारत माता की जय।" वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा— "भारत माता की जय!" बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया में लिखा— "जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे! हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है।"
सेना के इस जवाबी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है।
पाकिस्तान की ओर से इस कार्रवाई को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई है। डॉन न्यूज के मुताबिक, ISPR के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इसे “कायरतापूर्ण हमला” बताया है और कहा है कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं।
वहीं, अमेरिका की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा— "हमने ओवल के अंदर जाते ही इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को कुछ पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।"
ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं है — यह आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक और सख्त नीति का जीता-जागता उदाहरण है। आज पूरा देश सेना को सलाम कर रहा है और यह संदेश पूरी दुनिया में स्पष्ट है कि भारत अब हर वार का जवाब अपनी शर्तों पर देगा।