उत्तर प्रदेश: नई रेल लाइन के साथ बन रहे 7 अंडरपास, लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी
यूपी में नई रेल लाइन के साथ 7 अंडरपास, लोगों को मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश: बांसी तहसील क्षेत्र में खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन बिछाने का काम तेज़ी से चल रहा है। स्थानीय लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने अलग-अलग जगहों पर सात अंडरपास बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। अंडरपास बनने से लोगों को राहत मिलेगी और रास्ते में आवागमन सुचारु रहेगा।
अलग-अलग जगहों पर बन रहे अंडरपास
रेलवे की ओर से न सिर्फ रेल लाइन बिछाई जा रही है, बल्कि स्टेशन निर्माण और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अंडरपास का निर्माण भी तेज़ी से कराया जा रहा है। क्षेत्र में भलुहा-बौड़िहार मार्ग, भलुहा-घोसियारी मार्ग, बतसा गांव के जूनियर हाईस्कूल के पास, महुआ-कासडीह मार्ग पर पिपरा गांव में, बनकटा गांव में दो जगह और रोहुआ गांव में अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इनमें से कई स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। स्थानीय लोगों ने अंडरपास निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे भविष्य में आवागमन आसान रहेगा और सड़क पर जाम या दूसरी दिक्कतों से राहत मिलेगी।
गांव वालों को मिलेगी राहत
भलुहा गांव के पास बेलौहा-घोसियारी प्रधानमंत्री सड़क पर बड़ा और ऊंचा अंडरपास बनाया जाएगा, ताकि रोडवेज बसों समेत बड़ी गाड़ियों के आने-जाने में कोई परेशानी न हो। बौड़िहार गांव के प्रधान लखपत लोधी ने बताया कि अंडरपास बनने से रेलवे लाइन बिछने तक लोगों को रास्ता बंद होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोग आसानी से आ-जा सकेंगे, जिससे गांव वालों में खुशी का माहौल है।
कठमोरवा गांव के प्रधान अनिल पासवान ने कहा कि इस रास्ते से हर दिन सैकड़ों लोग ब्लॉक और तहसील मुख्यालय आते-जाते हैं। अंडरपास बनने से सबको आने-जाने में आसानी होगी और दूसरी तरफ रेलवे का काम भी बिना रुकावट जारी रहेगा।