गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन
गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर और बलरामपुर जिले के लोगों को रेलवे द्वारा बड़ी सौगात मिलने वाली है. नकहा जंगल से बलरामपुर-गोंडा रेलखंड पर अब दोहरीकरण की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. सर्वे का काम पूरा हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द इस प्रोजेक्ट को निर्मित कराने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

रेलवे के इस दोहरीकरण प्रोजेक्ट से जिले में रेल सेवाएं बेहतर होंगी इसके साथ ही ओवरब्रिज को निर्मित कराने में आसानी होगी. अभी तक इस रूट पर एक ही रेलवे लाइन होने के कारण कई समस्याएं सामने आ रही थीं. ओवरब्रिज के निर्माण में बाधाएं थीं, जिससे लोगों को ट्रेनों के कारण क्रॉसिंग बंद होने पर जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ता था.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह बिछ सकती है नई रेल लाइन, आसान हो जायेगा सफ़र

बलरामपुर से गोंडा के बीच रेल मार्ग पर 5 प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग हैं – झारखंडी, संतोषी माता मंदिर तिराहा, बहादुरापुर, सुभागपुर और सुभागपुर मालगोदाम. जब भी ट्रेनें निकलती हैं, ये फाटक बंद हो जाते हैं और दोनों तरफ लंबा जाम लग जाता है. जो की आम जनता और नौकरीपेशा लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनता है.

यह भी पढ़ें: 31 ज़मीन मालिकों की सहमति से बना रास्ता, यूपी के इस जिले में फ्लाईओवर को मिली रफ्तार

इस मार्ग से रोजाना 18 से अधिक जोड़ी यात्री और मालगाड़ियाँ गुजरती हैं. ऐसे में हर थोड़ी देर में फाटक बंद हो जाता है और वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. विशेष रूप से झारखंडी और गोंडा-सुभागपुर मालगोदाम रेलवे क्रॉसिंग पर तो स्थिति बेहद खराब हो जाती है. लोगों को कभी-कभी घंटों सड़क पर फंसा रहना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में डीएम ने की कड़ी कार्रवाई, चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि "नकहा जंगल से बलरामपुर-गोंडा रेलखंड के दोहरीकरण के लिए सर्वे कार्य पूरा हो गया है. अब कार्य योजना बनाई जा रही है और जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो सकती है."

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कावड़ यात्रा के दौरान फिर बंद हो सकता है गोरखपुर-लखनऊ हाईवे, जानें कब और कितने दिन

रेलवे की योजना से बलरामपुर और गोंडा के हजारों लोगों को राहत मिलेगी. अब लोगों को घंटों इंतजार व समय व्यर्थ नहीं करना पड़ेगा. ट्रेनों की आवाजाही सुगम होने के साथ सड़क जाम की परेशानी भी खत्म हो जाएगी और ओवरब्रिज निर्माण से यातायात का दबाव भी कम होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में भारी बारिश, इन जिलो का भी बदलेगा मौसम

On