यूपी के इन जिलो में भारी बारिश, इन जिलो का भी बदलेगा मौसम

यूपी के इन जिलो में भारी बारिश, इन जिलो का भी बदलेगा मौसम
यूपी के इन जिलो में भारी बारिश, इन जिलो का भी बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश: सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली. यूपी में स्थित मेरठ, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, बस्ती, बिजनौर, अमेठी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली और मुजफ्फरनगर समेत कई इलाकों में दिनभर झमाझम बारिश होती रही.

सबसे अधिक बारिश मेरठ में दर्ज सोमवार को सबसे अधिक बारिश मेरठ जिले में 178 मिमी रिकॉर्ड की गई. इसके बाद एटा में 166 मिमी, संभल में 164 मिमी, बिजनौर में 142 मिमी और मुजफ्फरनगर में 122 मिमी वर्षा दर्ज हुई. बारिश के कारण पूरे प्रदेश में तापमान में 3 से 5°C की गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, हुआ तबादला

IMD ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी के जिलों जैसे हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 22 जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अतिरिक्त 48 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 

यूपी में स्थित बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, कानपुर नगर और देहात, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन जैसे जिलों में भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में इस जगह बनेगा पुल, जाने कब से होगा शुरू

जून में पूर्वी उत्तर प्रदेश में एवरेज से 15% कम बारिश (92.6 मिमी) दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी यूपी में औसत से 60% ज्यादा यानी 125.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. पूरे यूपी में जून की औसत बारिश 106.1 मिमी रही, जो सामान्य से 11% अधिक है. बिजनौर जिले में जून के महीने में सबसे ज्यादा 235.8 मिमी बारिश हुई.

यह भी पढ़ें: यूपी में यह जिला 3 हिस्सों में बंटा, सुरक्षा को लेकर पुलिस का बड़ा कदम

लखनऊ में भी सोमवार को रिमझिम बारिश होती रही. बारिश के कारण 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 6.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. सोमवार शाम 5:30 बजे तक लखनऊ में 16.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री गिरकर 32.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है. वहीं रात का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 26.8 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: 31 ज़मीन मालिकों की सहमति से बना रास्ता, यूपी के इस जिले में फ्लाईओवर को मिली रफ्तार

जुलाई में कैसा रहेगा मौसम?

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मंगलवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद भी उतार-चढ़ाव के साथ मानसून जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह बिछ सकती है नई रेल लाइन, आसान हो जायेगा सफ़र

On