जन्माष्टमी पर्व पर विशेष सफाई, सुरक्षा की मांग

बस्ती (Basti News) । बस्ती कॉवरिया संघ चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 23 व 24 अगस्त 2019 को श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाया जायेगा । मूर्ति का विसर्जन 25 अगस्त को किया जाएगा। भगवान श्री कृष्ण की भव्य झांकी को अंतिम रूप देने के लिए कलाकारों द्वारा पूजा पण्डाल व मूर्ति को अन्तिम रूप दिया जा रहा है । पर्व को उल्लास पूर्वक मनाने के लिए सोमवार को मंगल बाजार स्थित शिविर कार्यालय पर बैठक आयोजित की गयी ।
आयोजक व ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। पर्व के दिन शहरी क्षेत्र को विद्युत कटौती से मुक्त रखा जाये । जनपद के सभी पूजा पण्डालों पर आर्म्स गार्ड की तैनाती की जाये । मंगल बाजार से करूआ बाबा चौक तक नाली की सफाई कराया जाऐ । 25 अगस्त को मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा के किये जाये । कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी अनुसार मनाया जायेगा ।
-(1).png)
श्याम लाल पंसारी ने बताया कि 23 अगस्त को पंचायती मन्दिर में सायं 7 से रात्रि 12 तक भगवान के अभिषेक का आयोजन किया गया है। मन्दिर में भजन-कीर्तन का विशेष प्रबंध किया गया है।