Basti Mini Marathon 2023: बस्ती मिनी मैराथन की तैयारियां तेज, जानें कब होगी इस बार की दौड़

Basti Mini Marathon के लिए जिलाधिकारी ने की अपील

Basti Mini Marathon 2023: बस्ती मिनी मैराथन की तैयारियां तेज, जानें कब होगी इस बार की दौड़
basti mini marathon 2023 bhavesh pandey dm basti nagar palika basti

Basti Mini Marathon 2023: नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 8 अक्टूबर को आयोजित होगी बस्ती मिनी मैराथन दौड, यह इस आयोजन का 12वाँ संस्करण होगा. यह जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और आयोजक भावेष कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक एवं संयुक्त प्रेस वार्ता में दी. 

जिलाधिकारी ने बताया कि बस्ती मिनी मैराथन अब बस्ती की पहचान बन चुका है, बस्ती के युवाओं द्वारा प्रारंभ किए गये इस कार्यक्रम को अब पूरे देश में ख्याति मिल रही है, प्रशासन के सहयोग और युवाओं के उत्साह से यह कार्यक्रम हर वर्ष नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, इस वर्ष इसे और वृहद् और व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की जागरूकता एवं साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिये बस्ती जिले के कस्बों में विशेषकर सभी नगर पंचायतों में “बस्ती प्लॉगेथॉन” नाम से प्लॉगिंग कार्यक्रम चलाये जाएँगे, जिसके माध्यम से स्थानीय युवाओं एवं विद्यार्थियों के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं इसमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने का प्रयास करेंगे. बस्ती मिनी मैराथन से जुडकर सभी को स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता के मिशन को और भी व्यापक रूप देने के कार्य में लगना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर

नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष फिर बस्ती मिनी मैराथन दौड आयोजित होगी. प्रसन्नता का विषय है कि पिछले ग्यारह वर्षों से अनवरत बस्ती के लोगों, प्रशासन और युवाओं के समूह द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का यह 12वां संस्करण होगा. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट

8 अक्टूबर दिन रविवार को आयोजित होने वाले इस आयोजन में कई प्रदेशों के विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. 14 वर्ष से ऊपर कोई भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकता है, 4 सितंबर से इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो जायेंगे. महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में समान रूप से पुरस्कार की व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़ें: बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा

आपको बता दें कि गत वर्षों में हुए आयोजनों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा बस्ती मिनी मैराथन को सराहा गया है. उन्होंने कहा कि हमे प्रसन्नता है के आज की युवा पीढी द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढावा देने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के सानिध्य और सामंजस्य में जीवन - यापन, ये हमारी संस्कृति विरासत के मूल में है. यह देखकर सुखद अनुभूति होती है कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आज की युवा पीढी भी जागरूक और गंभीर है और विभिन्न स्तरों पर प्रशंसनीय प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम

कार्यक्रम के प्रचार अभियान के अंतर्गत “बस्ती प्लॉगेथॉन” कार्यक्रम चलाया जाएगा, साथ ही साथ शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के खेल मैदानों और विद्यालयों में संपर्क स्थापित किया जाएगा और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले और आसपास के क्षेत्रों में प्रचार अभियान के माध्यम से खिलाडियों को जोडने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा सुरेन्द्र चौधरी को कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी दी गई, मुस्कान पाण्डेय, आशुतोष सिंह, ओमकार चौधरी, शुभम शुक्ला, हिमांशु सोनी, हेमंत पाण्डेय और अमित राय को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई. नवीन त्रिपाठी, राम प्रताप सिंह, सुनील यादव, काजी फरजान, अरुण पाण्डेय एवं रितिकेश सहाय को कार्यक्रम समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी बस्ती सदर, पुलिस उपाधीक्षक सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीडाधिकारी, जिला युवा अधिकारी (नेहरू युवा केन्द्र), जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्य कर, अभिहीत अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, समस्त नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, सब रजिस्ट्रार बस्ती सदर, ड्रग निरीक्षक, जिला संयोजक कपींद्र मिश्र, वैभव पाण्डेय, अशोक प्रजापति, रवीश मिश्रा, हिमांशु सोनी, राहुल उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन

On

ताजा खबरें

यूपी में किसान सम्मान निधि को लेकर अपडेट, घर पर जाएंगी टीमें
क्या यूपी में अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद? जानें सच
गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर
भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात
IPL 2025 के बाकी मैच होंगे या नहीं? BCCI के अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी, पढ़ें यहां
यूपी में इस चौराहे का बदलेगा नाम, सीएम ने की घोषणा
गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन
सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन