UP Nikay Chunav Tarikh 2023: चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, जानें - बांसी और नौगढ़ में किस दिन पड़ेंगे वोट

उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने बहुप्रतीक्षित नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इसी के साथ राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. निर्वाचन आयोग ने सिद्धार्थनगर की बांसी और नौगढ़ में नगर पालिका अध्यक्ष , नगर पंचायतों के अध्यक्ष और उनके वार्ड मेंबर्स यानी सभासदों के लिए तारीखों का भी एलान किया है.
सिद्धार्थनगर में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं प्रत्याशियों का नामांकन 17 अप्रैल से शुरू होगा. इसके अलावा मतगणना 13 मई को होगी.
Read Below Advertisement
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सिद्धार्थनगर में नगर पालिका, नगर पंचायतों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है. वहीं चुनाव की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सिद्धार्थनगर में दूसरे चरण में मतदान होंगे. ऐसे में 17 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं नामांकन पत्रों को खरीदने और जमा करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी. इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल तक होगी. अगर कोई प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहता है तो वह 27 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकता है. इसके बाद 28 अप्रैल को प्रतीक यानी चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.