यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर नहीं जा सकेंगे सीधे, वन-वे हुआ रेलवे रोड

यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर नहीं जा सकेंगे सीधे, वन-वे हुआ रेलवे रोड
railway station of UP (1)

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र में 26 जनवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम आयोजित जिसके चलते सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री लागू रहेगी। भारी वाहन तय स्थानों तक ही जा सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने समारोह के दौरान छोटे वाहनों के संचालन को सामान्य रखा है। लोगों से अपील की गई है कि वे नए ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें ताकि समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

ट्रैफिक पुलिस ने किया बड़ा बदलाव

×
मेरठ में दिल्ली रोड स्थित रेलवे चौराहे पर जाम से छुटाकारा दिलाने के लिए नई यातायात व्यवस्था लागू की गई है। अब घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक सीधे वाहन नहीं जा पाएंगे, उन्हें ईदगाह चौपला होते हुए जैन मंदिर के पास रेलवे रोड से निकाला जाएगा। हालांकि बेगमपुल और दिल्ली रोड से आने वाले वाहन रेलवे रोड से स्टेशन जा सकते हैं। टीआई ने बताया कि इस व्यवस्था से रेलवे रोड चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। सोमवार को इस व्यवस्था के बाद जाम नहीं लगा। ईदगाह चौपले पर यातायात की गति जरूर धीमी हो गई है। ईदगाह चौपले पर यातायात पुलिस की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। यह नजर भी रखी जा रही है ताकि जाम न लगे। ईदगाह रोड से यातायात को निकाला जाना चाहिए था। दरअसल, इस मार्ग की स्थिति यह हो गई कि आमने सामने वाहन आ जाए, तो बचाना मुश्किल हो जाता है। टीआइ का कहना है कि ज्यादातर वाहन रेलवे रोड से ही जाएंगे। सिर्फ घंटाघर से चौराहा पार करने वाले वाहनों को फिलहाल रोका गया है। ऐसे में दिक्कत नही आएगी। दगाह रोड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कालोनी वासियों को भी आवागमन होता है। सड़क पर अतिक्रमण भी है। ऐसे में इस मार्ग से रेलवे स्टेशन पर जाना वाहन स्वामियों के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यातायात पुलिस को इसके लिए नई व्यवस्था लागू करने से पहले ईदगाह रोड पर व्यवस्था बनाना चाहिए थी। लेकिनए दिल्ली रोड की तरफ से रेलवे रोड जाने वाले वाहनों को रेलवे रोड से ही जाने दिया जाएगा। वहीं बेगमपुल की तरफ से आनी वाली बसें और अन्य वाहन चौराहा पार कर रेलवे रोड से गुजर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन दो जिलों को जोड़ने वाले Expressway को मंजूरी, लिए गए कई बड़े फैसले

इलाकों में जाम से मिलेगी निजात

दिल्ली रोड स्थित रेलवे चौराहे के जाम से निजात के लिए घंटाघर से रेलवे रोड चौराहा पारकर वाहन रेलवे स्टेशन पर सीधे नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को रेलवे रोड चौराहे से ईदगाह चौपला होते हुए रेलवे रोड स्थित जैन मंदिर पर निकाला गया है। यह व्यवस्था लागू रहेगी। हालांकि बेगमपुल और दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को रेलवे रोड से स्टेशन जाने की अनुमति दी गई है। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक यातायात पुलिस ने चौराहे पर खड़े होकर रिहर्सल किया है। उसके बाद यह व्यवस्था लागू कर दी है। टीआइ विनय कुमार शाही ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित रेलवे रोड चौराहे पर हर रोज लगने वाले जाम से निजात को लेकर नया प्रयोग किया गया। घंटाघर की तरफ से किसी भी वाहन को रेलवे रोड पर जाने से रोक लगा दी गई। उक्त वाहन घंटाघर से दिल्ली की तरफ मोड़ दिए गए हैं, जो ईदगाह चौपले से सीधे जैन मंदिर स्थित रेलवे रोड पर निकालेंगे। स्टेशन से रेलवे रोड होते हुए दिल्ली रोड पर आ सकेंगे। रेलवे रोड चौराहे से स्टेशन पर जाने के लिए ईदगाह रोड होते हुए जाना होगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली रोड स्थित रेलवे रोड चौराहे पर रोजाना लगने वाले जाम से निजात को लेकर नए प्रयोग किए जा रहे हैं। घंटाघर की तरफ से किसी भी वाहन को रेलवे रोड पर जाने से रोक लगा दी गई। सभी वाहन घंटाघर से दिल्ली की तरफ मोड़ दिए गए हैं, जो ईदगाह चौपले से सीधे जैन मंदिर स्थित रेलवे रोड से गुजरेंगे और स्टेशन से रेलवे रोड होते हुए दिल्ली रोड पर आ सकेंगे। वहीं रेलवे रोड चौराहे से स्टेशन पर जाने के लिए ईदगाह रोड होते हुए जाना होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी का यह जिला बसेगा नया !, 6000 एकड़ भूमि की है जरूरत

On

ताजा खबरें

यूपी के इस Expressway को सरकार के तरफ़ से मंज़ूरी, 320 किलोमीटर लंबी होगी लंबाई
यूपी में इन दो जिलों को जोड़ने वाले Expressway को मंजूरी, लिए गए कई बड़े फैसले
यूपी के इस जिले में रेलवे स्टेशन से इस सड़क का होगा निर्माण
यूपी का यह जिला बसेगा नया !, 6000 एकड़ भूमि की है जरूरत
यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर नहीं जा सकेंगे सीधे, वन-वे हुआ रेलवे रोड
यूपी के इस नई रेलवे लाइन में इस स्टेशन का निर्माण शुरू
यूपी में इस रूट के मेट्रो का काम शुरू, यह दो लेन रहेंगी बंद
यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, एक फरवरी से शुरू होगी सख्ती
गंगा Expressway को लेकर बड़ी अपडेट, बिहार के लिए मिलेगा एक और रूट
यूपी में इन लोगों को मिलेगा 30 हजार रुपए !, सरकार का यह है प्रस्ताव