यूपी के इस जिले में रेलवे स्टेशन से इस सड़क का होगा निर्माण
संतकबीरनगर के लोग त्योहार के सीजन में भी अंधेरे में रहने को मजबूर है, दरअसल शहर में लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी हैं जिसके कारण त्योहारी सीजन में भी शहर अंधेरे में डूबा नजर आता है, स्ट्रीट लाइट बंद होने से छाए अंधेरे के कारण शहर में अपराध बढ़ रहे हैं। शहर में स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अंधेरे से परेशान लोग पार्षदों के पास अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।
जानें सड़कें कितने फीसदी खराब
वहीं खराब सड़कों के कारण अंधेरे में लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं, खास बात यह है कि स्मार्ट सिटी की इन बदहाल स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों ने एक राय होकर स्मार्ट सिटी के कामों की से जांच कराने और स्मार्टसिटी को हटाने की मांग कर डाली है। शहर के सड़कों की बदहाली दूर करने के लिए पहल हुई है। इसके तहत बिधियानी मोड़ से खलीलाबाद रेलवे स्टेशन तक की सड़क का जीर्णाेद्धार होगा। इस पर तीन करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह सड़क सात मीटर चौड़ी बनेगी। इससे इस मार्ग पर जहां यात्रा सुगम होगी, वहीं जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। बारिश ने सड़कों की पोल खोल दी है। चलना तो दूर देखकर ही डर लगता है। सड़कों पर चलने वाला हर व्यक्ति पीड़ित है। लोगों के लिए शहर की तरफ आने के लिए यह एकमात्र रोड है। इन लोगों के लिए ये गड्ढे रोज की मुसीबत हो गए हैं। आगे तक सड़क की नए सिरे से मरम्मत की गई। अब सड़क पर जगह.जगह गड्ढे हैं। बारिश में पानी भरा रहता है। वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस सड़क की मरम्मत गर्मी में की गई थी। जिसमें गिट्टी की एक लेयर डाली। अफसरों व ठेकेदारों ने महज दो दिनों में काम निपटा दिया। अब सड़क पर बारीक गिट्टियां निकल गई हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। निर्माण एजेंसियों के अफसरों और ठेकेदारों ने आसपास की सड़कों तक को नहीं छोड़ा। इन जिलों की सड़कें भी बदहाल
सड़क के निर्माण से सुगम होगा सफर रू विधियानी से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण से धनघटा, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। वाहन शहर में प्रवेश करने की बजाया इसी मार्ग से होकर हाईवे पर पहुंच जाएंगे। इससे शहर में होने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। शहर के गोरखल निवासी सर्वदानंद पांडेय ने कहा कि विधियानी से रेलवे स्टेशन तक सड़क बनने से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। खलीलाबाद के बिधियानी मोड से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली करीब दो किलोमीटर की सड़क वर्तमान में बदहाल हो गई है। सड़क जगह-जगह टूट गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। यह सड़क जिला मुख्यालय पर विधियानी से रेलवे स्टेशन को जोड़ते हुए हाईवे में मिल जाती है। धनघटा जाने वाले बड़े वाहनों का भी इसी मार्ग से जाते-जाते हैं। वैसे सुबह आठ बजे जब नो एंट्री लग जाती है, तब अधिकतर वाहन इसी रास्ते जाते हैं। करीब तीन साल पहले महाविद्यालय की एक छात्रा की इस मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। लोगों का आक्रोश देखते हुए इसके बाद सड़क की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन इसके बाद इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अब इस सड़क की दशा सुधारने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने पहल की है। इसके लिए सर्वे कर डीपीआर तैयार हो चुका है। करीब 3.20 करोड़ रुपये की लागत से दो किलोमीटर के इस मार्ग का निर्माण कराने की तैयारी है। जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है।