यूपी में इस रूट के मेट्रो का काम शुरू, यह दो लेन रहेंगी बंद

Uttar Pradesh

यूपी में इस रूट के मेट्रो का काम शुरू, यह दो लेन रहेंगी बंद
Metro work (1)

आगरा मेट्रो की येलो लाइन पर पड़ने वाले गुरु का ताल स्टेशन और सिंकदरा स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क से फुट ओवरब्रिज और एस्केलेटर बनाया जाएगा। फिलहाल आइएसबीटी स्टेशन की पाइल का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं जल्द ही बिजली के पोल हटाए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से यूपीएमआरसी ने सीसीटीवी इंस्टाल करने शुरू कर दिए हैं।

सड़क से सीधे स्टेशन पहुंचेंगे यात्री

यूपीएमआरसी के मुताबिक पूर्व में तैयार डिजाइन में एफओबी शामिल नहीं था। अब इसे भी शामिल कर लिया गया है। इससे यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। अभी तक यहां सिर्फ सीढ़ियां ही थी लेकिन अब एस्केलेटर बनाकर लोगों को सहूलियत दी जाएगी। उधर गुरु का ताल कट पर एफओबी को जल्द ही हटाने का कार्य शुरू होगा। यह एफओबी नेशनल हाईवे प्राधिकरण मथुरा खंड ने तैयार किया है। हाईवे स्थित आइएसबीटी मोड़ के पास यह स्टेशन बनेगा। आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में गुरु का ताल स्टेशन की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए हाईवे की दोनों ओर बैरिकेडिंग की है। करीब 200 मीटर तक हाईवे की आने-जाने की दो लेन बंद कर दी गई हैं। पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी से मनरूकामेश्वर मंदिर स्टेशन तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। आरबीएस और राजामंडी भूमिगत स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है। राजामंडी से आगरा कॉलेज, आगरा कॉलेज से एसएन मेडिकल कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज से मनरूकामेश्वर स्टेशन तक खुदाई हो रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले गुरु का ताल से सिकंदरा तक हाईवे के दोनों ओर की एक-एक लेन बंद करते हुए बैरिकेडिंग करनी थी। जाम और यातायात प्रभावित होता देख पिलर के लिए करीब 200 मीटर पर ही बैरिकेडिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन लोगों को मिलेगा 30 हजार रुपए !, सरकार का यह है प्रस्ताव

Agra Metro ने यात्रियों की कर दी मौज

मेट्रो स्टेशन में भी एफओबी दिया जाएगा। यह एफओबी आइएसबीटी परिसर में उतरेगा। यहां भी एस्केलेटर होगा। एक रिंग मशीन से पाइल का निर्माण शुरू हो गया है। जल्दी ही पिलर बनने से यात्री मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। से रोजाना करीब 25 हजार यात्री सफर करते हैं। यहां से लखनऊ, प्रयागराज, नई दिल्ली, कानपुर, नोएडा, मेरठ हरिद्वार, देहरादून समेत अंतरराज्यीय बसों का संचालन होता है। अभी गुरु का ताल पर दोनों ओर की एक-एक लेन पर बैरिकेडिंग की है। यही योजना सिकंदरा तक स्टेशन बनाने के लिए किया जाएगा। दरअसल, पहले कॉरिडोर में अंतिम तीन स्टेशन एलिवेटेड हैं, इसमें आईएसबीटी सर्विस रोड पर बन रहा है। बाकी के दो स्टेशन गुरु का ताल और सिकंदरा हाईवे के मध्य बनेगा। आगरा मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए नई व्यवस्था की जा रही है। अब नेशनल हाईवे-19 के मेट्रो स्टेशन में फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। यह हाईवे के दोनों तरफ बनाया जाएगा। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ओर एस्केलेटर लगाए जाएंगे और सीढ़ियां भी बनाई जाएंगी। फिलहाल आइएसबीटी स्टेशन की पाइल का निर्माण शुरू हो गया है। वही जल्द ही बिजली के पोल हटाए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से यूपीएमआरसी ने सीसीटीवी इंस्टाल करने शुरू कर दिए हैं। खंदारी चौराहा से सिकंदरा तिराहा तक 3 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड ट्रैक बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिकए 9 मीटर की ऊंचाई पर बन रहे इस ट्रैक के निर्माण के लिए 313 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इससे निर्माण में करीब डेढ़ साल का वक्त लगेगा। इस पर 174 पिलर होंगे। इन पिलरों के बीच की दूरी 28 मीटर रखी गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के लिए अच्छी खबर, रिंग रोड तक बनेगी एलिवेटेड रोड, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा

On

ताजा खबरें

यूपी में इस रूट के मेट्रो का काम शुरू, यह दो लेन रहेंगी बंद
यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, एक फरवरी से शुरू होगी सख्ती
गंगा Expressway को लेकर बड़ी अपडेट, बिहार के लिए मिलेगा एक और रूट
यूपी में इन लोगों को मिलेगा 30 हजार रुपए !, सरकार का यह है प्रस्ताव
यूपी के इस जिले के लिए अच्छी खबर, रिंग रोड तक बनेगी एलिवेटेड रोड, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा
यूपी के इस जिले में अगर बदली लेन तो देना होगा 1500 रुपए का जुर्माना
यूपी के इस जिले में 226 गाँव की ली जाएगी जमीन, बसेगी सिटी
यूपी में किस तर देख सकेंगे घरौनी?, परिवार के हर सदस्य की जानकारी होगी शामिल !
योगी सरकार ने बांटे 45 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड, जाने बनवाए कैसे
CM योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, विकास परियोजनाओं के काम मे आए तेजी