यूपी के इस जिले के लिए अच्छी खबर, रिंग रोड तक बनेगी एलिवेटेड रोड, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा
Uttar Pradesh
वर्तमान में सड़कों की गुणवत्ता का हाल यह है कि सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पा रही है। बरसात में शहर तमाम सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग के अलावा नगर निगम की भी सड़कें शामिल है। निगम ने अभियान चला कर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्णय लिया है।
सारनाथ से रिंग रोड तक बनेगा फ्लाईओवर
वाराणसी शहर में जाम की समस्या काफी बढ़ गई है। पर्यटकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। ऐसे में शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए योजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। रिंग रोड से सारनाथ तक फोरलेन फ्लाईओवर बनाने का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने और जोड़ने के लिए रिंग रोड एलिवेटेड बनेगा। रास्ते में जलभराव यानी ताल होने के कारण एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा है जिससे जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके। एलिवेटेड रोड में रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी भी शामिल है जिससे आवागमन बाधित नहीं हो। सेतु निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा की। भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में रोजाना हजारों की संख्या में देशी.विदेशी पर्यटक आते हैं। शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए प्रदेश सरकार ने एक और बड़ी पहल की है। सारनाथ से रिंग रोड तक करीब 1.18 किलोमीटर (1180 मीटर) एलिवेटेड सड़क बनाने की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। इस फोरलेन परियोजना से गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, और हरहुआ की तरफ से आने वाले वाहनों को जाम में नहीं फंसना होगा। खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पर्यटक सीधे सारनाथ जाते हैं। यहां दर्शन.पूजन करने के बाद चंदौली जिले से होते हुए बोध गया, कुशीनगर और लुंबिनी को। सारनाथ से रिंग रोड पहुंचने में पर्यटकों को आसानी होगी। यहीं से पर्यटक गोरखपुर होते हुए नेपाल भी निकल जाएंगे। रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए सारनाथ रेलवे स्टेशन रोड तक फोरलेन सड़क बनने के बाद पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा। इसी सप्ताह परियोजना को स्वीकृति मिली है। शीघ्र ही काम शुरू करने वाले हैं। पर्यटकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, वे इस एलिवेटेड सड़क से आसानी से पहुंच सकेंगे। यह परियोजना डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) कार्यालय के निकट से शुरू होगी, जिसे रिंग रोड पर खजुई गांव के पास खत्म किया जाएगा।
एयरपोर्ट से सारनाथ पहुंचना होगा बेहद आसान
यह फ्लाईओवर सी आकार में बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए विस्तृत योजना बनाई जा रही है। सेतु निगम ने जमीन का सर्वे कर लिया है। रिंग रोड से सारनाथ तक का सफर फ्लाईओवर से आसान हो जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को 161.36 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है, इसमें 56.47 करोड़ रुपये की पहली किस्त अवमुक्त कर दी गई है। हालांकि प्रस्तावित राशि के तुलना में करीब 17.95 करोड़ रुपये की कटौती की गई है। विभाग की तरफ से पहले करीब 179.30 करोड़ रुपये की परियोजना प्रस्तावित की गई थी। अब इंजीनियर नए सिरे से सर्वे कराने में जुटे हैं जबकि दो माह में टेंडर जारी करने की तैयारी चल रही है। इस समय रिंग रोड से सारनाथ आने के लिए दो लेन की सड़क है, लेकिन वाहनों की संख्या अधिक और चौड़ाई कम होने के कारण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को दिक्कत होती है। इस परियोजना की मांग लंबे समय से की जा रही थी। एलिवेटेड सड़क के लिए निर्धारित रूट पर सरकारी संपत्तियां हटाने के लिए यूपी राज्य सेतु निगम ने विभागों को पत्र लिखा है। वन विभाग को वृक्षों की कटाई करनी होगी जबकि भूमि अध्याप्ति के लिए राजस्व विभाग की तरफ से भूमि की मापी का कार्य पूरा किया जा रहा है। 18 प्रतिशत जीएसटी भी अनुमन्य कर दी गई है। विभाग अपने स्तर से सुनिश्चित करेगा कि अलग-अलग कार्यमदों में जीएसटी अलग से शामिल नहीं किया जाए। परियोजना के लिए 1.4775 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, इसके लिए 31.43 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। दरअसल, यह फ्लाईओवर जमीन अधिग्रहण किए बिना ही बनाया जाएगा। सारनाथ में फ्लाईओवर के पास पार्किंग के लिए जमीन की खोज की जा रही है। पार्किंग चार मंजिला बनाई जाएगी। बता दें निकटतम भविष्य में इस फ्लाईओवर से आने वाले बड़े वाहनों को सारनाथ के बाहरी हिस्से में रोक दिया जाएगा।