योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार

योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार
Yogi government

उत्तर प्रदेश सरकार ने जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसके तहत गंगा नदी समेत प्रदेश की 11 प्रमुख नदियों में जल मार्गों के निर्माण और संचालन की योजना बनाई गई है. इस परियोजना से न केवल राज्य के भीतर जल परिवहन की सुविधा बेहतर होगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

गंगा समेत यूपी की 11 नदियों में जल परिवहन की शुरुआत

प्राधिकरण की ओर से फिलहाल गंगा में वाराणसी और यमुना में मथुरा में जल पर्यटन की शुरुआत कर दी गई है. अब सरयू में अयोध्या, गोमती में लखनऊ, चंबल में इटावा, बेतवा में हमीरपुर और जालौन, वरुणा में वाराणसी, कर्मनाशा में सोनभद्र, चंदौली व गाजीपुर, राप्ती में गोरखपुर, मंदाकिनी में चित्रकूट, केन नदी में बांदा में संभावनाएं तलाशी जाएंगी। गंगा समेत अन्य नदियों में जल परिवहन की शुरुआत से उत्तर प्रदेश के विकास को कई फायदे हो सकते हैं. जल मार्गों का उपयोग कच्चे माल, सामान, और यहां तक कि पर्यटकों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने के लिए किया जा सकेगा. इससे सड़क परिवहन पर दबाव कम होगा साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी. जल परिवहन न केवल सस्ता होगा बल्कि यह एक पर्यावरण के अनुकूल विकल्प भी साबित होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को जाम से मिलेगी राहत, बनेगा फ्लाईओवर

उत्तर प्रदेश अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण संचालन संबंधी नियमानवली को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. लखनऊ स्थित राज्य निर्माण सहकारी संघ के द्वितीय तल पर कार्यालय खोलने की तैयारी चल रही है. अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) को प्राधिकरण सचिव नामित किया गया है। इसी तरह यमुना, सरयू व घाघरा, गोमती, चंबल, बेतवा, वरुणा, कर्मनाशा, राप्ती, मंदाकिनी और केन नदी में जल पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जाएंगी. इसके लिए लोक निर्माण, पर्यटन एवं संस्कृति, सिंचाई एवं जल संसाधन, वन एवं पर्यावरण विभाग के अभियंताओं की टीम गठित की जा रही है. यह टीम नदियों के उद्गम स्थल से लेकर बड़ी नदी में समाहित होने के स्थान तक का सर्वे करेगी. सर्वे के जरिये यह जानने की कोशिश होगी कि कहां पर सिर्फ जल पर्यटन के लिए संबंधित नदी उपयुक्त है और कहां से कहां तक जल परिवहन के जरिये माल ढुलाई अथवा यात्री के आवागमन की उपयोगिता हो सकती है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में मुख्यमंत्री योगी ने सैकड़ों परियोजना का किया लोकार्पण

योगी सरकार ने बनाया ये प्लान

इन नदियों के किनारों पर आधुनिक जल मार्ग स्थापित किए जाएंगे, जिससे न केवल लोकल ट्रांसपोर्टेशन बल्कि अंतर्राष्ट्रीय जल मार्गों से भी जुड़ाव होगा. इस योजना के तहत नदियों में जल परिवहन की क्षमता बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर घाटों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही जल मार्गों पर बंदरगाह और शिपिंग के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित किया जाएगा. पहले चरण में प्रदेश में 761 किलोमीटर का रूट तैयार किया गया है. विभिन्न विभागों के अभियंताओं की टीम इन नदियों में जल परिवहन की व्यवहारिकता रिपोर्ट तैयार करेगी. घाटों पर प्लेटफार्म व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में इस रूट पर बनेगी फोरलेन सड़क, प्रस्ताव पर मिली मंजूरी

यूपी सरकार की ओर से राज्य में जल परिवहन एवं जल पर्यटन को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना सहित 11 राष्ट्रीय जलमार्ग हैं, जो नदियों के जरिए उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों को जोड़ते हैं. ऐसे में जल परिवहन के लिए प्रदेश की 11 नदियों में नए सिरे से संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसमें गंगा नदी में प्रयागराज, वाराणसी से गाजीपुर होते हुए हल्दिया तक का रूट तैयार है. अगले चरण में इसे कानपुर के रास्ते फर्रूखाबाद तक बढ़ाने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में मुख्यमंत्री योगी ने सैकड़ों परियोजना का किया लोकार्पण
मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी
यूपी में पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने दिया यह निर्देश
बस्ती वालों के लिए बुरी खबर, टोल प्लाजा पर बढ़ गया मंथली पास का रेट, जानें- अब कितना देना होगा?
Aaj Ka Rashifal 1 April 2025: आज का राशिफल सिंह, मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, धनु, वृषभ, तुला, मकर, कन्या, मीन Horoscope
यूपी में अब खुलेंगे नए तरीके के स्कूल, एक ही जगह KG से 12th तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने किया ऐलान
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रजिस्टर्ड वकीलों के लिए बड़ी खबर, इस काम के लिए मिलेंगे 51,000 रुपये
UP: 13 गांवों के भूमि अधिग्रहण के लिए अपडेट, रेलवे को मिला यह पत्र
यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज
आईपीएल में इस फ्रैन्चाइज़ के तेजी से बढ़े फॉलोवर, पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त उछाल