यूपी में इस नई रेल लाइन का काम शुरू, इन स्टेशन के बीच होगा पहले काम

यूपी में इस नई रेल लाइन का काम शुरू, इन स्टेशन के बीच होगा पहले काम
Maharajganj News

रेलवे ने एक बयान में कहा कि यात्री राजस्व लक्ष्य 13.2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 80.000 करोड़ रुपए रखा गया है। माल राजस्व लक्ष्य 1.80.000 करोड़ रुपए पर बनाए रखा गया है, जो 2023-24 की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।

ग्रामीणों में जगा दी ट्रेन पर चढ़ने की साध

उत्तर रेलवे समेत यूपी के सभी रेलमार्ग कवच प्रणाली से लैस होंगे। इसके लिए छह वर्ष का लक्ष्य रखा गया है। यूपी को ट्रेन दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक कवच का 4.0 वर्जन ट्रैक पर लगाया जाएगा। यह जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उत्तर रेलवे के अधिकारियों व पत्रकारों को दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश कर रही हैं, इस में रेल बजट भी शामिल है। महराजगंज जिला मुख्यालय होने के बाद भी आजतक रेलमार्ग से नहीं जुड़ पाया था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने आनंदनगर-घुघली नई रेल लाइन को मार्च 2019 में ही मंजूरी दे दी थी। 50 किमी नई रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य भी पूरा कर रेलवे बोर्ड को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर भेज दी गई थी। चौतरवा, पकड़ी नौनिया, महराजगंज, शिकारपुर व हरपुर में स्टेशन और घुघली स्टेशन जंक्शन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया। धन के अभाव में निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। आखिरकार, आम बजट में मंत्रालय ने करोड़ रुपये आवंटित कर लाइन बिछाने की आस जगा दी है। प्रस्तावित आनंदनगर-महराजगंज-घुघली नई रेल लाइन का मुआवजा वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में दो अरब से अधिक मुआवजा वितरण नहीं हुआ है। करीब 51 प्रतिशत मुआवजा अब तक वितरण हो चुका है। जानकारी के अनुसार नई रेल लाइन परियोजना के तहत आनंदनगर से महराजगंज होते हुए घुघली तक कुल 52.70 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन के निर्माण में छोटे-बड़े कुल 67 पुलों का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसमें प्रथम चरण में भूमि अधिग्रहण के लिए सदर तहसील के 29 गांवों की भूमि अधिग्रहित की गई है। इसके बदले प्रभावित 3,897 किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट के फोरलेन का काम जल्द होगा शुरू, भूमि अधिग्रहण को लेकर काम शुरू

महराजगंज में रेल लाइन बिछने की आस, आसान हो जाएगी राह

जिला मुख्यालय महराजगंज में रेल लाइन बिछने की आस ने दूर गांवों के लोगों में भी ट्रेन पर चढ़ने की साध जगा दी है। वे न सिर्फ ट्रेन के छुक-छुक की आवाज सुनेंगे, बल्कि उसे नजदीक से निहार भी सकेंगे। उन्हें अपने गांव के पास ही रेलगाड़ी मिल जाएगी। आनंदनगर और गोरखपुर नहीं आना पड़ेगा। आने वाले दिनों में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर की राह भी आसान हो जाएगी। देश ही नहीं विदेश से प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालु रेलमार्ग से गोरखपुर से सीधे कुशीनगर पहुंचेंगे। रेलवे और भूमि अध्याप्ति विभाग के अधिकारी इस समस्या के समाधान के लिए किसानों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि वे किसानों की आपत्तियों को गंभीरता से ले रहे हैं और उनके मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। कहीं-कहीं अवरोध की वजह से समस्या हो रही है। प्रस्तावित 100 हेक्टेयर भूमि के लिए एवार्डेड रकम चार अरब से अधिक घोषित हो चुकी है। पहले चरण में घुघली से महराजगंज तक काम शुरू होगा। अधिकारियों का कहना है कि महुअवा, तरकुलवा और पिपरदेउरा गांव के करीब 55 किसानों ने मुआवजा दर को लेकर आपत्ति जताई है। इस संबंध में किसानों का कहना है कि उन्हें शहर के बाजार भाव के अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए। वर्तमान में प्रस्तावित दर अपेक्षाकृत काफी कम है। अशोक पटेल और विनय मिश्रा ने बताया कि बाजार भाव के अनुसार अपनी जमीन खरीदी है। उस हिसाब से बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। अब तक मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए भूमि अध्याप्ति विभाग में कोई आवश्यक कागजी कार्रवाई भी नहीं की गई। उनका कहना है कि जब तक उन्हें उचित दर पर मुआवजा नहीं मिलेगा। वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे। इस अधिग्रहण में 698 गाटे प्रभावित हो रहे हैं। इसके स्वामियों को मुआवजा प्रदान किया जा रहा है, लेकिन शहर से सटे महुअवा, तरकुलवा और पिपरदेउरा गांव में भूमि अधिग्रहण के बदले कुछ किसानों को मुआवजा मिल चुका है। अधिकांश किसानों ने अभी तक मुआवजा नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने इन 16 विकास परियोजनाओं की दी मंजूरी, देखें लिस्ट

On

ताजा खबरें

योगराज सिंह का बड़ा बयान – भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने वालों को देश में रहने का हक नहीं!
केकेआर ने किया नया कप्तान घोषित, अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान, वेंकटेश अय्यर बने उपकप्तान
टीम इंडिया के लिए खतरा! ऑस्ट्रेलिया के ये 5 धुरंधर सेमीफाइनल में कर सकते हैं तबाही
रोहित शर्मा पर ओवरवेट टिप्पणी: राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना जरूरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या 10 साल पुराना संयोग टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है?
यूपी में इस नई रेल लाइन का काम शुरू, इन स्टेशन के बीच होगा पहले काम
उत्तर प्रदेश की बनेंगी यह 63 सड़के, इन गाँव को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत
बस्ती में मनरेगा के पैसों का बंदरबांट? नाबालिग बच्चों से भी कराया जा रहा है काम!
197 करोड़ रुपए से बनेगी कार्गो रोड, जोड़ेगी इस एयरपोर्ट को