UPSRTC: यूपी के इस बस अड्डे से शुरू हुआ बसों का संचालन
1.jpg)
उत्तर प्रदेश में स्थित जौनपुर जनपद के बदलापुर क्षेत्र स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड से अब एक बार फिर नियमित रूप से बसों का संचालन शुरू हो गया है. इससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
चार महीने पहले सरोखनपुर गांव में बनाए गए इस बस अड्डे का विधिवत उद्घाटन किया गया था. महाकुंभ स्नान के अवसर पर यहां से कुछ बस सेवाएं शुरू की गई थीं, लेकिन कुछ ही समय बाद संचालन बंद कर दिया गया था. अब करीब दो महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर यहां से बसों का नियमित संचालन शुरू कर दिया गया है. पूछताछ केंद्र के प्रभारी के रूप में अखिलेश शर्मा की नियुक्ति भी की गई है, जिससे यात्रियों को बेहतर जानकारी और सुविधा मिलने की उम्मीद है.
अब वाराणसी से लखनऊ, लखनऊ से वाराणसी, तथा सुल्तानपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें बदलापुर बस स्टैंड से होकर गुजर रही हैं. इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे सरोखनपुर, घनश्यामपुर, मुरादपुर आदि के लोगों को यातायात के लिए दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा.
हालांकि, एक बड़ी समस्या यह सामने आई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बस अड्डे तक पहुंचने वाली सड़क काफी पतली है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. बस चालकों को आए दिन इस मार्ग पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस विषय में जौनपुर डिपो की एआरएम ममता दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि "जौनपुर डिपो की सभी बसों का संचालन अब बदलापुर बस अड्डे से होकर सुनिश्चित किया जा रहा है. विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है."
स्थानीय लोगों ने शासन से सड़क चौड़ीकरण और बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था आदि उपलब्ध कराने की मांग की है.
बदलापुर का यह नया बस अड्डा क्षेत्रीय यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. यदि प्रशासन मार्ग और बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दे तो यह बस अड्डा ग्रामीण क्षेत्रों की जीवनरेखा बन सकता है.