यूपी के इस जिले को मिलेंगी 20 नई इलेक्ट्रिक बसें, नए साल से पहले इन रूट्स पर हो सकती है शुरूआत, जानें कितना होगा किराया
UPSRTC News:
UPSRTC News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम राज्य के अलग-अलग जिलों में इलेक्ट्रिक बसों की सेवाओं में बढ़ोत्तरी कर रहा है. राजधानी लखनऊ में डबल डेकर बसों के बाद अब यूपीएसआरटीसी, सुल्तानपुर जिले को 20 इलेक्ट्रिक बसें देगा. यह बसें पहले ग्रामीण इलाकों में चलेंही. बाद में इनका ऑपरेशन अन्य जिलों तक भी होगा.
सुल्तानपुर बस अड्डे के इंचार्ज नान्हू कुमार के अनुसार सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की अनुमति दे दी है. इसके लिए दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के पहले फेज में सुल्तानपुर मुख्यालय से ग्रामीण इलाकों को जोड़ने की कोशिश होगी. बाद में अन्तर्जनपदीय संचालन शुरू किया जाएगा.Sultanpur के इन रूट्स पर चलेगी इलेक्ट्रिक बस
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर रोडवेज से कामतागं, भदैया, लंभुआ, चांदा, कोइरीपुर, कुड़वार, बारसिन,वाल्लीपुर, हलियापुर, पारा बाजार रूट पर बसें चलेंगी. इसके साथ ही मोतिगरपुर, दोस्तपुर से गोसाईंगज के लिए भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा.
इन बसों में आपातकालीन 112, बस स्पीड कंट्रोल इत्यादि की सुविधा होगी. यह सुविधा बसों को वीटीएस यानी व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए मिलेगी. इन बसों के किराए की बात करें तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनका फेयर साधारण बसों के अनुपात में ही होगा. ताकि यात्रियों को असुविधा न हो.